विकासनगर: अटल उत्कृष्ट जौनसार बावर राजकीय इंटर कॉलेज साहिया में प्रथम पुरातन छात्र सम्मेलन (Old Student Conference in Vikasnagar) आयोजित किया गया. ये सम्मेलन 72 वर्षों के बाद पहली बार आयोजित किया गया. इस सम्मेलन में सैकड़ों छात्रों ने प्रतिभाग किया.
अटल उत्कृष्ट जौनसार बावर राजकीय इंटर कॉलेज (Jaunsar Bawar Government Inter College Sahiya) में प्रथम पुरातन सम्मेलन में विद्यालय को उत्कृष्ट बनाने के लिए छात्रों ने अपने अपने विचार रखे. इस विद्यालय से पास आउट छात्र केंद्र और राज्य के प्रशासनिक पदों से सेवारत और सेवानिवृत्त रहे हैं. शिक्षा को लेकर सीबीएसई के क्षेत्रीय निदेशक डॉ रणवीर सिंह तोमर ने कहा देश में नई शिक्षा नीति 2020 लागू हो गई है. विद्यालय को इस ओर आगे बढ़ने की जरूरत है.
पढ़ें-चैती मेले में छाए पहाड़ी उत्पाद, लोग जमकर कर रहे खरीददारी