देहरादून: विधानसभा चुनाव की गतिविधियों पर विशेष नजर बनाते हुए स्पेशल टास्क फोर्स ने शनिवार देर शाम हरिद्वार जनपद में कई स्थानों पर छापेमारी की. इस दौरान 4.47 करोड़ की पुरानी करेंसी बरामद की गई है. एसटीएफ ने मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया है.
हिरासत में लिए लोगों से पूछताछ:प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक अवैध तरीके से चुनावी माहौल को बिगाड़ने, इनकम टैक्स चोरी, ब्लैक मनी और हवाला चैनल जैसे मामलों के परिपेक्ष में एसटीएफ हिरासत में लिए लोगों से पड़ताल कर रही है. इतना ही नहीं इस मामले में एसटीएफ द्वारा सभी संबंधित एजेंसियों को भी सूचित किया जा रहा है.
हरिद्वार में STF की बड़ी छापेमारी पढ़ें-उत्तराखंड में कोरोना का कहर, 24 घंटे में मिले 3848 पॉजिटिव, एक्टिव केस 14 हजार पार
एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक अभी प्रारंभिक जांच पड़ताल और पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया छापेमारी में 4.47 करोड़ की पुरानी करेंसी बरामद हुई है. जिसमें 1000 और 500 के नोट बरामद किए गए हैं. ये रुपए कहां से आए और इसका किससे संबंध है इस बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.
मामले में इन लोगों की हुई गिरफ्तारी
- रूपेश वालिया (46) पुत्र सतीश वालिया निवासी जगजीतपुर थाना कनखल हरिद्वार.
- राजन (45) पुत्र प्रीतम लाल शास्त्री निवासी स्टेशन रोड बिलारी थाना बिलारी जनपद मुरादाबाद उत्तर प्रदेश.
- सोमपाल सिंह (57) पुत्र स्वर्गीय श्री कन्हैया लाल निवासी रेलवे स्टेशन रोड बिलारी थाना बिलारी जनपद मुरादाबाद.
- यशवीर सिंह (39) पुत्र राम सिंह निवासी हरिपुर कला थाना रायवाला देहरादून.
- अरविंद वर्मा (61) पुत्र स्वर्गीय दया चंद वर्मा निवासी काला कुआं थाना कोतवाली सिटी अमरोहा उत्तर प्रदेश.
- विकास गुप्ता (58) पुत्र स्वर्गीय श्री त्रिलोकी नाथ निवासी नेपाली फार्म 20 फुट रोड थाना ऋषिकेश देहरादून.
- आबिद (40) पुत्र अजीज अहमद निवासी सैदपुर इमा थाना नौगांव सादात जनपद अमरोहा उत्तर प्रदेश.