हैदराबाद: भारत सरकार समर्थित ऑयल इंडिया लिमिटेड (Indian Oil) ने ग्रेड बी और ग्रेड सी पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इंडियन ऑयल की आधिकारिक वेबसाइट oilindia.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
वैकेंसी डिटेल्स:इस भर्ती (Oil India Recruitment 2022) के माध्यम से कुल 55 रिक्तियों को भरा जाएगा. इसमें मैनेजर (ईआरपी-एचआर) का 1 पद, सुपरिटेंडिंग इंजीनियर (एनवॉयरनमेंट) के 2 पद, सीनियर ऑफिसर (इंस्ट्रुमेंटेशन) के 6 पद, सुपरिटेंडिंग मेडिकल ऑफिसर (रेडियोलॉजी) का 1 पद, सुपरिटेंडिंग मेडिकल ऑफिसर (बाल रोग) का 1 पद, सीनियर मेडिकल ऑफिसर का 1 पद, सीनियर सिक्योरिटी ऑफिसर का 1 पद, सीनियर ऑफिसर (सिविल) का 2 पद, सीनियर ऑफिसर (विद्युत) के 8 पद, सीनियर ऑफिसर (मैकेनिकल) के 20 पद, सीनियर ऑफिसर (सार्वजनिक मामले) के 4 पद, सीनियर अकाउंट्स ऑफिसर या सीनियर इंटरनल ऑडिटर के 5 पद और सीनियर ऑफिसर (एचआर) के 3 पद शामिल हैं.
पढ़ें- पौड़ी के शंभू ने नौकरी छोड़ खेती और पशुपालन को बनाया स्वरोजगार, युवाओं के लिए बने प्रेरणा
शैक्षणिक योग्यता: मैनेजर (ईआरपी-एचआर) के उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 65 प्रतिशत अंकों के साथ किसी भी विषय में इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. सीनियर ऑफिसर (मैकेनिकल) के आवदेन करने वाले उम्मीदवारों के पास कम से कम 65 फीसदी अंकों के साथ मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा सीनियर ऑफिसर (पब्लिक अफेयर्स) के लिए उम्मीदवारों के पास कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ मास कम्युनिकेशन या पब्लिक रिलेशन या सोशल वर्क या रूरल मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए.