उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में 18+ ऑफलाइन टीकाकरण शुरू, आधार कार्ड दिखाइए और टीका लगवाइए - मसूरी में ऑफलाइन टीकाकरण

मसूरी में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का ऑफलाइन टीकाकरण किया जा रहा है. इसके आधार पर अब आधार कार्ड के जरिए 18 प्लस वालों का टीकाकरण कर किया जा रहा है.

Mussoorie
मसूरी

By

Published : Jun 7, 2021, 3:37 PM IST

Updated : Jun 7, 2021, 6:29 PM IST

मसूरीः पर्यटन नगरी मसूरी में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का ऑफ लाइन टीकाकरण शुरू हो गया. इसकी जानकारी मिलते ही 400 से ज्यादा लोग एमपीजी कॉलेज के परिसर में टीका लगाने पहुंच गए. हालांकि केवल 100 लोगों का स्लॉट आवंटित होने के कारण ही बाकी लोगों को मायूस होकर लौटना पड़ा. लोगों ने ऑफलाइन टीकाकरण में स्लॉट बढ़ाने की मांग की है. मसूरी में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का फ्री वैक्सीनेशन का काम एक बार फिर शुरू हो गया है.

एमपीजी कॉलेज में टीकाकरण के लिए उमड़े लोग.

आधार कार्ड से टीकाकरण

मसूरी में आधार कार्ड के आधार पर फ्री टीकाकरण किया जा रहा है. इससे पहले मसूरी के आसपास के ग्रामीण और पहाड़ी क्षेत्रों के लोगों का कनेक्टिविटी में दिक्कत और ऑनलाइल रजिस्ट्रेशन न होने के कारण टीकाकरण नहीं हो पा रहा था. लेकिन कैबिनेट मंत्री गणेश दूसरी के प्रयासों के बाद मसूरी में आधार कार्ड के आधार पर फ्री टीकाकरण किया जा रहा है. जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग ऑफलाइन टीकाकरण का फायदा उठा रहे हैं.

आधार कार्ड से टीकाकरण.

ये भी पढ़ेंः कांग्रेस ने ऑफलाइन कार्ड धारकों को भी खाद्यान्न देने की मांग की

'आप' का स्वास्थ्य कैंप

मसूरी में आम आदमी पार्टी ने 'हर गांव कोरोना मुक्त' अभियान के तहत खेतखाला गांव में मेडिकल कैंप आयोजित किया. कैंप में लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग व ऑक्सीजन की जांच की गई. साथ ही ग्रामीणों को दवा और मास्क भी वितरित किए गए. इस दौरान 'आप' के इस अभियान की लोगों ने काफी सराहना की.

वहीं, मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा बालाजी ग्रुप देहरादून के सहयोग से लंढौर अंडा खेत के आसपास के क्षेत्र के 50 परिवार को राशन वितरित किया गया है. मसूरी ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि बालाजी ग्रुप के सहयोग से मसूरी के कई क्षेत्रों के गरीब और जरूरतमंद लोगों को राशन वितरित किया गया है.

कोरोना से 'खेलती' जनता

अल्मोड़ा जिले में पहले के मुकाबले कोरोना के मामलों में गिरावट आने लगी है. ऐसे में लोग अब बेपरवाह दिखाई देने लगे हैं. अल्मोड़ा में सुबह बाजार खुलते ही बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो रही है. जबकि कोरोना कर्फ्यू के दौरान भी काफी संख्या में लोग सड़क पर घूमते नजर आ रहे हैं. वहीं युवा भी कोरोना कर्फ्यू के दौरान खेल के मैदानों में नजर आ रहे हैं. ऐसे में पुलिस प्रशासन अल्मोड़ा की जनता से कोरोना कर्फ्यू का पालन नहीं करवा पा रही है.

Last Updated : Jun 7, 2021, 6:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details