देहरादून:उत्तराखंड में तेजी से पांव पसारते साइबर क्राइम से पार पाना पुलिस तंत्र के लिए लगातार बड़ी चुनौती का विषय बनता जा रहा है. ऐसे में पुलिस विभाग में नियुक्त होने वाले नए कर्मचारियों और ट्रेनी अफसरों को अब साइबर अपराध से जुड़ी जांच-विवेचना की एडवांस ट्रेनिंग अंतरराज्जीय स्तर पर करायी जा रही है. इसी क्रम में पुलिस महानिदेशक के आदेशनुसार पहली बार उत्तराखंड पुलिस में तैनात होने वाले 18 ट्रेनी डिप्टी एसपी को 1 सप्ताह की विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी.
देश के जाने-माने साइबर विशेषज्ञों से मिल रही हैं ऑनलाइन ट्रेनिंग
देहरादून स्थित स्पेशल टास्क फोर्स (STF) मुख्यालय में जहां अलग-अलग साइबर पुलिस एक्सपर्ट द्वारा बेसिक से लेकर वर्तमान समय में प्रचलित साइबर क्राइम जांच से जुड़ी जानकारी दी जा रही है, तो वहीं दूसरी ओर ऑनलाइन क्लासेज के जरिए पंजाब,चंडीगढ़, दिल्ली, नोएडा साइबर पुलिस सहित सीबीआई जैसी बड़ी एजेंसियों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इतना ही नहीं देश के जाने-माने साइबर एक्सपर्ट की मदद लेकर भी राज्य के नए पुलिस अधिकारियों को साइबर क्राइम से जुड़े उन हाईटेक एडवांस तकनीक के गुर सिखाए जा रहे हैं जिससे साइबर अपराध पर लगाम लगेगी.
पढ़ें-तीर्थनगरी में अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का आगाज, नहीं पहुंचे विदेशी साधक
उत्तराखंड में तेजी से फैलते साइबर अपराध को लेकर भी विशेष ट्रेनिंग
उत्तराखंड के 18 ट्रेनी डिप्टी एसपी को इस बात की भी जानकारी दी जा रही है कि उत्तराखंड में किस तरह के साइबर अपराध तेजी से पनप रहे हैं. इस विषय में जहां चंडीगढ़ के साइबर एक्सपर्ट गुरु चरण सिंह और पंजाब के परविंदर सिंह नए अधिकारियों को पहाड़ी राज्यों में फैल रहे साइबर हथकंडों पर अंकुश लगाने की तकनीक सिखा रहे हैं. वहीं सीबीआई से लेकर मुंबई के साइबर एक्सपर्ट सचिन धईय्या और ओशो पार्थ जैसे जाने-माने विशेषज्ञों द्वारा एडवांस साइबर अपराध को ध्वस्त करने की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन ट्रेनिंग ऑनलाइन दी जा रही है.