देहरादून: उत्तराखंड वन विभाग में दीपावली से पहले चार अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव (transfer of officers in forest department) किया गया है. महकमे ने उप वन संरक्षक स्तर के अधिकारियों के तबादले किये हैं. जिनमें उप वन संरक्षक बीडी सिंह (Deputy Conservator of Forests BD Singh) शामिल हैं. जिन्हें हाल ही में राजाजी की जिम्मेदारी दी गयी थी.
वन विभाग में अधिकारियों के हुए तबादले, बीडी सिंह की फिर बदली गई जिम्मेदारी - बीडी सिंह की फिर से बदली गई जिम्मेदारी
वन विभाग में अधिकारियों के तबादले(transfer of officers in forest department) हुए हैं. उप वन संरक्षक बीडी सिंह(Deputy Conservator of Forests BD Singh) की जिम्मेदारी में एक बार फिर बदलाव किया गया है. बीडी सिंह को उप वन संरक्षक निगरानी मूल्यांकन आईडी और आधुनिकीकरण का काम सौंपा गया
![वन विभाग में अधिकारियों के हुए तबादले, बीडी सिंह की फिर बदली गई जिम्मेदारी Officers transferred in the Forest Department, the responsibility of BD Singh changed again](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16711350-thumbnail-3x2-g.jpg)
उत्तराखंड वन विभाग में अधिकारियों के तबादलों का सिलसिला जारी है. इस बार उप वन संरक्षकों के तबादले किए गए हैं. विभाग की तरफ से जारी की गई तबादला सूची में चार अधिकारियों के नाम शामिल हैं, जिन्हें विभिन्न जिम्मेदारियां दी गई है. हाल ही में बदरी केदार मंदिर समिति में सीईओ रहे उप वन संरक्षक बीडी सिंह को राजाजी में डिप्टी डायरेक्टर की जिम्मेदारी दी गई थी. उन्हें एक बार फिर इस जिम्मेदारी से हटाते हुए उप वन संरक्षक निगरानी मूल्यांकन आईडी और आधुनिकीकरण का काम सौंपा गया है.
इसके अलावा कुंदन कुमार को अब उपवन संरक्षक रामनगर वन प्रभाग की ज़िम्मेदारी दी गई है. उप वन संरक्षक नीरज कुमार को उप वन संरक्षक कालागढ़ टाइगर रिजर्व बैंक विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. कहकशा नसीम को उपनिदेशक राजाजी नेशनल पार्क की जिम्मेदारी दी गई है.