देहरादून: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने महाकुंभ 2021 की तैयारियों को लेकर सचिवालय में समीक्षा बैठक की. बैठक में अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई. साथ ही सीएम ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. कुंभ मेले के कार्यों को पूर्ण कराने की जिम्मेदारी विभागीय सचिवों की होगी. तकनीकी दक्षता वाले विभागों के स्तर पर किये जाने वाले कार्यों में लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाने की हिदायत दी गई.
इसके अलावा सीएम ने निर्देश दिए कि कार्यदायी संस्थाओं को निर्माण सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित हो, इसकी व्यवस्था प्राथमिकता पर की जाए और जिन विभागों द्वारा अस्थायी निर्माण कार्य कुंभ मेले के दौरान किये जाने हैं वे अपना प्रस्ताव तीन दिन के अंदर मेलाधिकारी को उपलब्ध कराएं.
सीएम ने निर्देश दिए कि कुंभ कार्यों की समीक्षा प्रत्येक 15 दिन में मुख्य सचिव के स्तर पर की जाए. कुंभ के कार्यों को डबल शिफ्ट में कराया जाए. त्रिवेंद्र सिंह ने कहा कि हरिद्वार में आयोजित होने वाले इस महत्वपूर्ण आयोजन में कलर कल्चर पर भी ध्यान दिया जाएगा. स्नान घाटों एवं पार्कों के निर्माण में स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ ही सीएसआर के तहत सहयोग लिया जाएगा. कैनाल क्लोजिंग के समय जिन घाटों का निर्माण, पुलों व सौन्दर्यीकरण के कार्य होने हैं, वह इस अवधि में पूर्ण करा लिये जाएंगे.