उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महाकुंभ 2021 की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की जिम्मेदारी तय - Mahakumbh preparations

देहरादून सचिवालय में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में महाकुंभ की तैयारियों को लेकर बैठक की गई. बैठक में अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई. साथ ही सीएम ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.

dehradun
महाकुंभ को लेकर बैठक

By

Published : Feb 10, 2020, 11:26 PM IST

देहरादून: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने महाकुंभ 2021 की तैयारियों को लेकर सचिवालय में समीक्षा बैठक की. बैठक में अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई. साथ ही सीएम ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. कुंभ मेले के कार्यों को पूर्ण कराने की जिम्मेदारी विभागीय सचिवों की होगी. तकनीकी दक्षता वाले विभागों के स्तर पर किये जाने वाले कार्यों में लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाने की हिदायत दी गई.

इसके अलावा सीएम ने निर्देश दिए कि कार्यदायी संस्थाओं को निर्माण सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित हो, इसकी व्यवस्था प्राथमिकता पर की जाए और जिन विभागों द्वारा अस्थायी निर्माण कार्य कुंभ मेले के दौरान किये जाने हैं वे अपना प्रस्ताव तीन दिन के अंदर मेलाधिकारी को उपलब्ध कराएं.

सीएम ने निर्देश दिए कि कुंभ कार्यों की समीक्षा प्रत्येक 15 दिन में मुख्य सचिव के स्तर पर की जाए. कुंभ के कार्यों को डबल शिफ्ट में कराया जाए. त्रिवेंद्र सिंह ने कहा कि हरिद्वार में आयोजित होने वाले इस महत्वपूर्ण आयोजन में कलर कल्चर पर भी ध्यान दिया जाएगा. स्नान घाटों एवं पार्कों के निर्माण में स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ ही सीएसआर के तहत सहयोग लिया जाएगा. कैनाल क्लोजिंग के समय जिन घाटों का निर्माण, पुलों व सौन्दर्यीकरण के कार्य होने हैं, वह इस अवधि में पूर्ण करा लिये जाएंगे.

ये भी पढ़े: पूर्व सैनिकों को रोजगार देने के लिए इस प्लान पर काम कर रही सरकार, रोडवेज की बसों में कर सकेंगे फ्री सफर

सीएम ने विभागीय प्रमुखों को सख्त निर्देश दिये कि वे अपने विभागीय कार्य निर्धारित समय सीमा के अन्दर गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराएं और कुंभ मेले के सभी स्थायी निर्माण कार्य नवंबर तक हर हाल में पूर्ण हो जाएं. साथ ही मेला क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने, साफ सफाई व सौन्दर्यीकरण पर विशेष ध्यान देने को कहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details