देहरादूनः प्रदेश में अधिकारियों के बिना तैयारियों के ही समीक्षा बैठक में आना आम बात हो गई है, लेकिन यहां पर एक और ताजा मामला देखने को मिला है. राजधानी में सतपाल महाराज सिंचाई विभाग बैठक ले रहे थे. इस दौरान मंत्री अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दे रहे थे, तो वहीं बैठक में मौजूद कुछ अधिकारी मोबाइल फोन पर गेम खेलने में व्यस्त नजर आए. उधर, सूबे के मुखिया गेम खेलने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं.
बता दें कि उत्तराखंड में मंत्री जब भी अपने विभाग की समीक्षा करने के लिए अधिकारियों को मीटिंग के लिए बुलाते हैं, तो हमेशा की तरह बिना होमवर्क किए ही अधिकारी समीक्षा बैठक में पहुंच जाते हैं. जिस वजह से कई बार मंत्रियों ने अधिकारियों को फटकार भी लगाई है. बावजूद इसके अधिकारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. इसी कड़ी में सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज विभाग की समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे. तो दूसरी ओर बैठे अफसर मंत्री जी के बातों को नजरअंदाज करते हुए अपने फोन में गेम खेलने में व्यस्त नजर आ रहे थे.