डोईवाला:दुधली ग्राम पंचायत के पंचायत घर में लगे बहुउद्देशीय शिविर में कई विभागों के अधिकारी नहीं पहुंचे. वहीं, शिविर में क्षेत्र के ग्रामीण भी बेहद कम संख्या में अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे. ग्रामीणों का कहना है कि जनता की समस्याओं का समय पर निस्तारण नहीं हो पाता है और कई विभागों के अधिकारी शिविर में नहीं पहुंचते है. जिससे ग्रामीणों का भी बहुउद्देशीय शिविर में आना छूट रहा है.
बता दें कि, नए मुख्यमंत्री तिरथ सिंह रावत ने अधिकारियों को सख्त लहजे में कहा है कि वे शिविर लगाकर ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं का समाधान करें. इसके बावजूद अधिकारी अपनी मनमानी कर रहे है.
ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय बाद उनके क्षेत्र में बहुउद्देशीय शिविर लगाया गया है. लेकिन प्रचार-प्रसार के अभाव में ग्रामीणों को शिविर लगने की जानकारी नहीं मिल पाई. जिसके चलते ग्रामीण शिविर में अपनी समस्या लेकर नहीं पहुंच पाए.