देहरादून: उत्तराखंड को ऑपरेटिव बैंकों के अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्रीयकृति बैंकों की तरह ही वेतन और अन्य सुविधाओ का लाभ मिलेगा. इसके साथ ही को ऑपरेटिव बैंकों के सभी कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड भी लागू होगा. सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने शुक्रवार को राज्य समेकित सहकारी विकास परियोजना निदेशालय में श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र की सहकारिता की बैठक की. जिसमें उन्होंने ये बातें कही.
बैठक के दौरान, सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने कहा दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना, शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर लोन, हॉउस लोन, वाहन लोन समेत अन्य लोन को बाटने में बैंक अधिकारी बांटने तेजी लाएं. पिछले साल 82 करोड़ रुपए का लोन बांटा गया था, जिसके चलते इस बार 200 करोड़ रुपए लोन बांटने का लक्ष्य रखने के निर्देश दिए गये हैं. सहकारिता मंत्री डॉ धन रावत ने कहा है को-ऑपरेटिव बैंक और सहकारी समितियों के सभी कर्मचारी का आयुष्मान कार्ड और आभा आईडी बनाई जाएगी. साथ ही ब्लड डोनेट करने के लिए आई रक्त पोर्टल पर भी रजिस्ट्रेशन कराया जायेगा.
धन सिंह रावत ने कहा प्रदेश में निक्षय मित्र बनाने के अभियान में सहकारिता विभाग को पहला स्थान मिला है. लिहाजा, स्वास्थ्य विभाग की ओर से सचिव डॉ वीबीआरसी पुरुषोत्तम और रजिस्टर को-ऑपरेटिव आलोक कुमार पांडेय को सम्मानित किया जाएगा. इसके अलावा, मंत्री ने वीर माधो सिंह भंडारी संयुक्त सहकारी खेती के प्रगति की जानकारी लेते हुए कहा कि ग्रामीणों के लिए यह खेती वरदान साबित हो सकती है. बैठक में अधिकारियों ने जानकारी दी कि तीन ब्लॉक में वीर माधो सिंह भंडारी संयुक्त सहकारी खेती के तहत सब्जियां, कीवी, सेब, आडू, संतरा का उत्पादन किया जा रहा है. साथ ही इन तीनों ब्लॉक से 21 एकड़ जमीन पर खेती के लिए परियोजना प्राप्त मिल गई है.