उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लेह में गरजे पीएम मोदी, उत्तराखंड के इस अधिकारी ने की अगवानी - PM Modi in Leh

लेह में पीएम मोदी के साथ उत्तराखंड कैडर के आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ मौजूद रहे. उन्होंने पीएम मोदी को जवानों से रूबरू कराया.

PM Modi in Leh
लेह में गरजे पीएम मोदी

By

Published : Jul 3, 2020, 7:34 PM IST

Updated : Jul 3, 2020, 7:46 PM IST

देहरादून: लद्दाख के दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी ने चीन के साथ झड़प में घायल जवानों से मुलाकात की और उनका उत्साह बढ़ाया. इस दौरान पीएम ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के वीर सपूतों ने गलवान घाटी में जो अदम्य साहस दिखाया, वो पराक्रम की पराकाष्ठा है. पीएम मोदी ने चीन को सख्त संदेश देते हुए कहा कि अब विस्तारवाद का युग समाप्त हो गया है, यह विकास का युग है.

पीएम मोदी का दौरा उत्तराखंड के लिए गौरव की बात रही. उत्तराखंड कैडर के आईपीएस और आईटीबीपी की लेह-लद्दाख नॉर्थ वेस्ट फ्रंटियर के आईजी दीपम सेठ ने पीएम मोदी को जवानों से रूबरू करवाया. उत्तराखंड पुलिस विभाग में लंबे समय तक सेवाएं देने वाले दीपम सेठ 1995 बैंच के आईपीएस अधिकारी हैं और शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश के निवासी हैं. 1 अगस्त 2019 को दीपम सेठ को प्रतिनियुक्ति पर केंद्र में भेजा गया.

IPS दीपम सेठ पीएम को जवानों से मिलवाया.

वहीं, पीएम के दौरे पर बोलते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पीएम ने लेह का दौरा कर चीन का आइना दिखा है. पीएम के दौरे न केवल सेना का मनोबल बढ़ेगा. बल्कि स्थानीय लोगों को भी बड़ा संदेश जाएगा. सीएम त्रिवेंद्र सिंह ने कहा कि उनका यह दौरा बेहद साहस और सेना को ताकत देने वाला है.

PM का दौरा बेहद साहसिक- सीएम रावत.

ये भी पढ़ें:देहरादून के आसमान में 4 फाइटर जेट्स ने भरी उड़ान

दीपम सेठ का करियर

IPS दीपम सेठ
  • 6 फरवरी 1997 से 3 दिसंबर 1997 तक गाजियाबाद में एसीपी रहे.
  • 04 दिसंबर 1997 से 11 अप्रैल 1999 तक नोएडा एसपी.
  • 4 दिसंबर 1999 से 17 अप्रैल 2000 तक आगरा में एसपी सिटी.
  • 25 नवंबर 2008 से लेकर 31 जुलाई 2009 तक नैनीताल जिले के एसएसपी.
  • 31 जुलाई 2009 से 5 मार्च 2011 तक एडिशनल सेक्रेटरी होम में तैनाती.
  • 6 मार्च 2011 से 15 अक्टूबर 2011 तक दीपम डीआईजी गढ़वाल रेंज रहे.
  • 16 अक्टूबर 2011 से 31 दिसंबर 2012 तक यह डीआईजी पीएसी रहे.
  • 1 जनवरी 2013 से 4 फरवरी 2013 तक दीपम आईजी पीएसी रहे.
  • 4 फरवरी 2013 से 28 जनवरी 2014 तक आईजी सीआईडी रहे.
  • 29 जनवरी 2014 से 31 जुलाई 2014 तक आईजी हेडक्वॉर्टर रहे.
  • 30 नवंबर 2013 से 7 मई 2016 तक आईजी हेड क्वॉर्टर कार्मिक की जिम्मेदारी.
  • 8 मई 2016 से 31 जुलाई 2019 तक पुलिस मुख्यालय में आईजी लॉ एंड ऑर्डर रहे.
  • 9 दिसंबर 31 जुलाई 2019 तक आईजी एचआर रहे.
  • 2 जनवरी 2017 से 31 जुलाई 2019 तक आईजी फर्स्ट अपील अधिकारी रहे.
  • 25 मई 2017 से 6 दिसंबर 2019 तक आईजी पीएसी रहे.
  • 1 अगस्त 2019 से प्रतिनियुक्ति पर केंद्र भेजे गए.
  • 1 जनवरी 2020 को दीपम सेठ ADG के रूप में प्रमोट हुए.
  • वर्तमान में आईटीबीपी की लेह-लद्दाख नॉर्थ वेस्ट फ्रंटियर में आईजी के रूप में कार्यरत.
Last Updated : Jul 3, 2020, 7:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details