उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उड़ीसा के राज्यपाल गणेशी लाल पहुंचे मसूरी, खूबसूरती देख हुए अभिभूत - Governor of Orissa in Mussoorie

उड़ीसा के राज्यपाल गणेशी लाल ने कहा कि मसूरी को प्रकृति ने अद्भुत श्रृंगार दिया है. जिसके कारण इसे पहाड़ों की रानी कहा जाता है.

odisha-governor-ganeshi-lal-reached-mussoorie
उड़ीसा के राज्यपाल गणेशी लाल पहुंचे मसूरी

By

Published : Feb 12, 2021, 8:09 PM IST

मसूरी:उड़ीसा के राज्यपाल गणेशी लाल आज मसूरी पहुंचे. यहां उन्होंने मसूरी के प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लिया. जिसके बाद उड़ीसा के राज्यपाल गणेशी लाल ने गढ़वाल टैरेस में विश्राम किया. कुछ देर विश्राम करने के बाद वे वापस लौट गये.

उड़ीसा के राज्यपाल गणेशी लाल पहुंचे मसूरी

मसूरी में पत्रकारों से बातचीत में उड़ीसा के राज्यपाल गणेशी लाल ने कहा कि वह पहली बार मसूरी नहीं आये हैं. वह हरियाणा के रहने वाले हैं. पहले भी वे कई बार यहां आ चुके हैं. उन्होंने कहा उनका हरियाणा से हरिद्वार आना होता है तो वे मसूरी जरूर आते हैं. उन्होंने कहा मसूरी को प्रकृति ने अद्भुत श्रृंगार दिया है. जिसके कारण इसे पहाड़ों की रानी कहा जाता है.

पत्रकारों से बात करते उड़ीसा के राज्यपाल गणेशी लाल

पढ़ें- भगत सिंह कोश्यारी पर हरीश रावत का तंज, मोदी राज में राज्यपाल भी भाजपा कार्यकर्ता जैसे

राज्यपाल गणेशी लाल ने बताया कि वह मसूरी के साथ सहत्रधारा, देहरादून आदि अन्य कई स्थानों पर घूमे हैं. उन्होंने कहा हमारे साथ उड़ीसा के दो एडीसी, चार पीएसओ नर्सों सहित करीब 12 लोग आये हैं. उन्होंने कहा कि यहां आकर आश्चर्य लगता है कि ईश्वर ने इसे इतना खूबसूरत बनाया है कि कह नहीं सकते. कभी यहां बादल ऊपर होते हैं तो कभी नीचे. लोग बादलों के बीच चलते हैं. इसकी खूबसूरती की जितनी प्रशंसा की जाये उतनी कम है.

पढ़ें- जाफर ने सही काम किया, खिलाड़ियों को उनकी मेंटरशिप की याद आएगी : अनिल कुंबले

राज्यपाल गणेशी लाल ने कहा कि उन्हें मसूरी आकर दैवीय आनंद मिलता है. उन्होंने कहा युवाओं के लिए मसूरी प्रेम नगरी है, जो एक बार मसूरी आता है वह बार-बार यहां आता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details