देहरादून: राजधानी देहरादून की निरंजनपुर मंडी में पिछले महीने कोरोना के 40 मामले सामने आने के बाद वहां कई तरह की पाबंदिया लगा दी गई है. सीमित लोगों और गाड़ियों को ही मंडी में अंदर जाने की परमिशन थी. मंडी में वाहनों के लिए ऑड-ईवन की व्यवस्था की थी, लेकिन अब जैसे-जैसे हालात सुधरे तो निरंजनपुर मंडी में सभी प्रक्रियाएं भी सामान्य कर दी गई हैं.
रविवार के निरंजनपुर मंडी में ऑड-ईवन व्यवस्था को खत्म कर दिया गया है. हालांकि, अभी भी गाड़ियों का समूह बनाकर मंडी के अंदर भेजा जा रहा है. इसके अलावा जो दुकानें खुल रही है, वहां सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जा रहा है.
बता दें कि पिछले महीने निरंजनपुर मंडी में करीब 40 आढ़ती कोरोना पॉजिटिव निकले थे. इसके बाद 10 दिनों तक मंडी को बंद कर दिया गया था. 10 दिन बाद जब मंडी खुली तो कई नए नियम लागू कर दिए थे. मंडी के अंदर आने वाली गाड़िया पर ऑड-ईवन की व्यवस्था लागू कर दी गई थी. साथ ही मंडी समिति के हिसाब से दुकानें खुल रही थी, लेकिन अब काफी चीजें सामान्य कर दी गई हैं.