देहरादूनःसितारगंज से बीजेपी विधायक और प्रदेश सरकार के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में देहरादून के नेहरू कॉलोनी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले में पुलिस ने आरोपी सितारगंज निवासी वाजिद मियां के खिलाफ सबूत जुटाकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
नेहरू कॉलोनी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश गुसाईं के मुताबिक मामले में भाजपा युवा मोर्चा के महानगर मीडिया प्रभारी अक्षत जैन ने तहरीर दी है. जिसके आधार पर आरोपी वाजिद मियां के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. प्रार्थना पत्र में सितारगंज विधानसभा सीट से भाजपा विधायक सौरभ बहुगुणा और प्रदेश सरकार के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी कर सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश की शिकायत की गई है. इतना ही नहीं आरोपी द्वारा 15 मई को फेसबुक पर गलत भावना से पोस्ट अपलोड कर कोरोना पीड़ितों को ऑक्सीजन मुहैया कराने जैसे विषय को लेकर प्रदेश सरकार और सितारगंज विधायक के खिलाफ गलत शब्दों का इस्तेमाल किया गया है.