उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

करोड़ों की धोखाधड़ी में ओबरॉय ऑटो सेल्स कंपनी पर मुकदमा दर्ज - loan of oberoi auto sales

मामला साल 2012 का है. ओबरॉय ऑटो सेल्स पर वोक्सवैगन प्राइवेट लिमिटेड फाइनेंस से करोड़ों का लोन लिया था. अब पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

dehradun police
dehradun police

By

Published : Dec 31, 2019, 11:59 PM IST

देहरादून:नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में ओबरॉय ऑटो सेल्स ने साल 2012 में वोक्सवैगन प्राइवेट लिमिटेड फाइनेंस का करोड़ों का लोन नहीं चुकाया है. जिसके चलते लखनऊ निवासी अरविंद कुमार ने एसएसपी देहरादून को प्रार्थना पत्र भेजा था. पुलिस टीम ने जांच के बाद ओबरॉय ऑटो सेल्स कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

मिली जानकारी के अनुसार, लखनऊ के इंदिरा नगर निवासी अरविंद कुमार ने मामले में देहरादून पुलिस को शिकायत की थी. जिसमें बताया गया कि ओबरॉय ऑटो सेल्स कंपनी ने साल 2012 में वोक्सवैगन प्राइवेट लिमिटेड से करीब 35 करोड़ का लोन लिया था. लोन की एवज में ओबरॉय ऑटो सेल्स ने शोरूम के लिए कारे खरीदी थी. इसमें अनुबंध हुआ था कि कार बिक्री होने पर लोन ब्याज सहित वोक्सवैगन प्राइवेट लिमिटेड फाइनेंस को वापस कर दिया जाएगा. आरोप है कि कारों की बिक्री के बाद भी पैसा नहीं लौटाया गया.

ये भी पढ़ें:जनरल मनोज मुकुंद नरवाने ने भारत के 28वें सेना प्रमुख का कार्यभार संभाला

थाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि प्राथमिक जांच में वोक्सवैगन प्राइवेट लिमिटेड फाइनेंस के आरोप सही साबित हुए हैं. इसलिए मामले में ओबरॉय ऑटो सेल्स के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details