विकासनगर: बाल विकास परियोजना कालसी की ओर से ब्लॉक सभागार में पोषण मेले का आयोजन किया गया. मेले में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान पहुंची. मेले में महिलाओं ने कुपोषण को हराने की शपथ ली.
मेले में स्थानीय व्यंजनों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों को लोंगो ने खूब पंसंद किया. इस दौरान जौनसारी हारूल नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा. जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान ने भी महिलाओं के साथ हारूल नृत्य की पंक्ति में नृत्य किया. मेले में एक स्टॉल भी लगाया गया. स्टॉल में स्थानीय व्यंजन झंगोरा की खीर और मंडवे के आटे से बने पिनुवे का स्वाद लोगों को खूब पसंद आया. मेले में काफी संख्या में महिलाएं व बच्चे पहुंचे.
इस दौरान बाल विकास की दादी अम्मा शो और हेल्दी बेबी शो के विजेताओं को अध्यक्ष द्वारा प्रमाण व पोषण किट भेंट की गई. साथ ही बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बैनर पर हस्ताक्षर किए गए. वहीं बाल विकास परियोजना अधिकारी कालसी अंजू बडोला ने कहा कि पोषण मेले का आयोजन एक आंदोलन के रूप में किया जा रहा है. पूरे कालसी ब्लॉक में यह आयोजन करवाया गया है.