उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नर्सिंग भर्ती शुरू करने की मांग को लेकर बेरोजगारों का हल्ला बोल, आत्मदाह की दी चेतावनी - महासंघ के अध्यक्ष हरिकृष्ण

नर्सिंग भर्ती शुरू किए जाने की मांग को लेकर संविदा और बेरोजगार महासंघ 27 जुलाई से अनिश्चितकालीन धरने (Nursing Unemployed protest in Dehradun) पर हैं. बीते दिन बेरोजगारों ने कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान नर्सिंग बेरोजगारों ने सरकार को 7 दिन का अल्टीमेटम दिया है. मांग पूरी नहीं होने पर आत्मदाह की चेतावनी दी है.

Dehradun
देहरादून

By

Published : Aug 8, 2022, 8:26 AM IST

देहरादून:नर्सिंग भर्ती की मांग को लेकर उत्तराखंड संविदा और बेरोजगार स्टाफ नर्सेज महासंघ से जुड़े बेरोजगारों और संविदा कर्मचारियों ने बीते देर शाम कैंडल मार्च निकाला. इससे पहले आंदोलनरत नर्सिंग बेरोजगार परेड ग्राउंड में एकत्रित हुए. उसके बाद कैंडल मार्च निकालते हुए सरकार से नर्सिंग भर्ती शुरू किए जाने की मांग की.

संविदा और बेरोजगार स्टाफ नर्सेज महासंघ के अध्यक्ष हरिकृष्ण (Federation President Harikrishna) ने कहा कि सभी बेरोजगार बीती 27 जुलाई से एकता विहार में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगों को अनसुना कर रही है. उन्होंने कहा कि नर्सिंग की भर्ती विगत कई वर्षों से नहीं हो पा रही है. ऐसे में वह तब तक धरने से नहीं उठेंगे, जबतक इसका शासनादेश जारी नहीं हो जाता है. उन्होंने कहा कि सरकार को 7 दिनों का समय दिया गया है. उसके बावजूद अगर उनकी मांगों पर अमल नहीं होता है, तो मजबूरन उन्हें सचिवालय कूच करना पड़ेगा और आत्मदाह के लिए मजबूर होना पड़ेगा.
पढ़ें- UKSSSC पेपर लीक मामला: STF ने फिर से ली अभिषेक वर्मा की रिमांड, लखनऊ रवाना हुई टीम

बेरोजगारों का कहना है कि 27 जुलाई को कैबिनेट में भर्ती वर्ष वार करने का फैसला लिया गया था, लेकिन 12 दिन बीतने के बावजूद इसका शासनादेश जारी नहीं किया है. इसके विरोध में संगठन ने कैंडल मार्च निकाला है. संविदा और बेरोजगार स्टाफ नर्सेज महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष हरिकृष्ण की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा से प्रदेश मुख्यालय में मुलाकात की. इस दौरान करन माहरा ने जल्द उनकी समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details