उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नर्सिंग और पैरामेडिकल कोर्स की परीक्षा सम्पन्न, जल्द घोषित होंगे परिणाम - नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा

नर्सिंग और पैरामेडिकल कोर्स में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इस कड़ी में रविवार को नर्सिंग और पैरामेडिकल कोर्स के लिए परीक्षा सम्पन्न करवाई गई.

Dehradun Latest News
देहरादून लेटेस्ट न्यूज

By

Published : Oct 19, 2020, 6:25 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में नीट के रिजल्ट के बाद अब नर्सिंग और पैरामेडिकल कोर्स में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इस कड़ी में रविवार को नर्सिंग और पैरामेडिकल कोर्स के लिए परीक्षा सम्पन्न करवाई गई.

एचएनबी उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय नर्सिंग और पैरामेडिकल कोर्स में दाखिले के लिए रविवार को परीक्षा संपन्न करवाई. परीक्षार्थियों ने कोविड-19 के नियमों को ध्यान रखते हुए प्रवेश परीक्षा दी. अच्छी बात यह है कि प्रदेश के विभिन्न शहरों में आयोजित हुई इस परीक्षा में 90% छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में हिस्सा लिया.

पढ़ें- कुमाऊं विवि की जानी-मानी छात्रा मांग रही भीख, पूर्व केंद्रीय मंत्री के खिलाफ लड़ चुकीं चुनाव

राज्य में परीक्षा के लिए पंजीकृत 7,141 अभ्यर्थियों में से 6,417 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. परीक्षा में कोविड-19 के लिए नियमों का विशेष ध्यान रखा गया. इस दौरान विश्वविद्यालय ने नियमों को फॉलो करने के पूरे प्रयास किये, तो अभ्यर्थियों ने भी एहतियात के साथ परीक्षा दी. परीक्षा संपन्न होने के बाद अब जल्दी विश्वविद्यालय परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा, जिसके बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इससे पहले नीट के परिणाम भी आ चुके हैं. इसपर भी विवि काउंसलिंग की तैयारी कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details