देहरादून:विभिन्न मांगों को लेकर बीते 9 दिनों से काली पट्टी बांध कर विरोध जता रही नर्सों ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत से मुलाकात के बाद कार्य बहिष्कार को स्थगित कर दिया है. इसकी जानकारी नर्सेज एसोसिएशन की संरक्षक लक्ष्मी पुनेठा ने दी है. वहीं, नर्सों ने मांगे नहीं माने जाने पर 30 सितंबर से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार करने की चेतावनी दी थी.
मंगलवार को ग्रेड पे संशोधन समेत अन्य मांगों को लेकर आंदोलित नर्सों ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत से मुलाकात की. इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र रावत ने नर्सों की समस्याओं को गौर से सुना और उन पर सहमति जताई. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने नर्सेज एसोसिएशन की पदाधिकारियों को आश्वासन दिया कि नर्सों की एक दिन की वेतन कटौती रोकने का प्रस्ताव कैबिनेट में लाने के साथ ही रिक्त पदों पर जल्द नियुक्तियां की जाएंगी.
सीएम ने कहा कि इंडियन पब्लिक हेल्थ स्टैंडर्ड के मानकों के तहत नर्सों के पद बढ़ाए गए हैं, जिसका शासनादेश भी जारी हो गया है. नर्सेज एसोसिएशन की संरक्षक लक्ष्मी पुनेठा के मुताबिक सीएम के आश्वासन के बाद नर्सों ने अपना आंदोलन स्थगित कर दिया है.