उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

यदि आप भी कर रहे हैं सरकारी नौकरी की तलाश, तो पढ़ें पूरी खबर - Uttarakhand Health Department Recruitment 2020

उत्तराखंड में स्वास्थ्य क्षेत्र में काम करने वाले युवाओं को सरकारी सेवाओं में बेहतर मौका मिलने जा रहा है. कोरोना संक्रमण के चलते राज्य में न केवल डॉक्टर्स बल्कि नर्सों और पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती शुरू होने जा रही है.

Dehradun News
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग

By

Published : Nov 21, 2020, 11:27 AM IST

देहरादून: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. इससे आप अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं. उत्तराखंड में स्वास्थ्य क्षेत्र में काम करने वाले युवाओं को सरकारी सेवाओं में बेहतर मौका मिलने जा रहा है. कोरोना संक्रमण के चलते राज्य में न केवल डॉक्टर्स बल्कि नर्सों और पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती की जा रही है. इस कड़ी में चिकित्सक पद के बाद अब करीब 2,000 पदों पर नर्सों और पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती होने जा रही है.

उत्तराखंड में कोविड-19 के दौरान स्वास्थ्य क्षेत्र में रिक्त चले आ रहे पदों को भरने की प्रक्रिया काफी तेजी से चल रही है. इस दिशा में अब नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टाफ के पदों पर भी भर्ती निकालने का फैसला किया गया है. जल्द ही चिकित्सा चयन बोर्ड इसके लिए लिखित परीक्षा के जरिए भर्ती प्रक्रिया आयोजित करेगा. वहीं राज्य में पैरामेडिकल स्टाफ और नर्सों की भारी कमी है. इसी कमी को पूरा करने के लिए अब स्वास्थ्य विभाग और चिकित्सा शिक्षा विभाग की तरफ से चिकित्सा चयन बोर्ड को 2,000 पदों पर भर्ती किए जाने का प्रस्ताव भेजा गया है.

पढ़ें-मसूरी में शुरू हुआ 'वैली ऑफ वर्ड्स' कार्यक्रम, दलाई लामा ने किया उद्घाटन

इसके लिए टेंडर प्रक्रिया की जा चुकी है. परीक्षा के प्रारूप को लेकर भी तैयारी अंतिम दौर में है. कोरोनाकाल के चलते अस्पतालों में काम करने वाली नर्सों और पैरामेडिकल स्टाफ पर बेहद ज्यादा दबाव है. इसी दबाव को देखते हुए नर्स एसोसिएशन भी रिक्त पड़े पदों पर जल्द भर्ती करने की मांग कर चुका है. चयन बोर्ड को प्रस्ताव मिलने के बाद अब जल्द ही इन पदों को भरे जाने की उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details