मसूरी:सातों महाद्वीपों की प्रमुख चोटियों पर चढ़ाई का गौरव हासिल करने वाली उत्तराखंड की जुड़वा बहनें नुंग्शी और ताशी मलिक मसूरी पहुंची. नुंग्शी और ताशी एक कार्यक्रम में शिरकत करने मसूरी पहुंची थी. पत्रकारों से वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि मसूरी उन्हें काफी पसंद है. मलिक बहनों ने कहा कि उन्हें जब भी मौका मिलता है वे मसूरी घूमने चली आती हैं.
महिला सशक्तिकरण पर ये बोली मलिक बहनें
उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर विस्तार से बात की. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में ही नहीं पूरे देश में महिलाओं के लिए काम किया जाना चाहिए. अभी भी कई क्षेत्रों में महिलाएं जागरुक और सुरक्षित नहीं हैं. इसके लिए काम किया जाने की जरूरत है. वे भी अपनी संस्था के माध्यम से इस दिशा में काम कर रही हैं.
उन्होंने कहा कि खेल और आउटडोर एडवेंचर्स में महिलाओं को प्रतिभाग करना चाहिए. इससे उनमें आत्मविश्वास बढ़ेगा. वह आगे बढ़ पाएंगी. उन्होंने कहा कि देश के कई क्षेत्रों में समाज में महिलाओं को लेकर छोटी सोच है, उसे बदलने की जरूरत है. हाल ही में उन्होंने दुनिया के सबसे कठिन फिजी एक्सपीडिशन रेस पूरी की थी. इस एक्सपीडिशन पर 10 एपिसोड की वेब सीरीज बनाई गई है, जो जल्द ही अमेजन प्राइम पर प्रसारित की जाएगी.