देहरादून: उत्तराखंड के इतिहास में यह पहला मौका है जब सरकारी स्कूलों में छात्रों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है. बड़ी बात यह है कि न केवल मैदानी जिले बल्कि पहाड़ी जिलों में भी सरकारी स्कूलों में छात्र संख्या में इजाफा हुआ है. शिक्षा विभाग विद्यालयों में बढ़ रही छात्रों की संख्या को अपनी बड़ी उपलब्धि भी मान रहा है.
उत्तराखंड के सरकारी स्कूल जिनकी खराब स्थिति को लेकर अक्सर चर्चाएं होती रहती हैं, अब छात्रों से गुलजार होने लगे हैं. राज्य स्थापना के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब सरकारी विद्यालयों में बच्चों की संख्या बढ़ रही है. राज्य के सरकारी विद्यालयों में हजारों बच्चों ने एडमिशन लिया है. अब सरकारी विद्यालयों में बड़ी संख्या में छात्रों के आने से शिक्षा विभाग भी गदगद दिखाई दे रहा है.