उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मॉनसून सीजन में दून अस्पताल में बढ़े मरीज, OPD का समय बढ़ाया गया - मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. केसी पंत

मॉनसून सीजन में वायरल फीवर, इनडाइजेशन और टाइफाइड के मरीजों की संख्या दून अस्पताल में लगातार बढ़ रही है. ये देख अस्पताल प्रशासन ने ओपीडी का समय 12 बजे से बढ़ाकर दोपहर 2 बजे तक कर दिया है.

doon medical college hospital
दून अस्पताल में बढ़ी मरीजों की संख्या

By

Published : Aug 7, 2021, 6:18 PM IST

देहरादून:मॉनसून सीजन (monsoon season)मेंदून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय (Doon Medical College Hospital) में रोगियों की संख्या में वृद्धि होने लगी है. दून अस्पताल में अधिकांश मरीज वायरल फीवर, इनडाइजेशन और टाइफाइड (Viral Fever, Indigestion and Typhoid) की शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं. ये देखते हुए दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में ओपीडी का समय (OPD Timings) बढ़ाकर दोपहर 2 बजे तक कर दिया गया है.

दून अस्पताल (Doon Hospital) में वायरल फीवर से ग्रसित मरीजों की संख्या (Number of patients) बढ़ गई है. मॉनसून में वाटर लॉगिंग और ह्यूमिडिटी (water logging and humidity) बढ़ने से मरीजों का अस्पताल आना जारी है. ऐसे में डॉक्टर बुखार से पीड़ित मरीजों की डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड जैसी बीमारियों की जांच करवा रहे हैं.

यदि मरीज को इनडाइजेशन के साथ बुखार की शिकायत है तो उस मरीज का टाइफाइड चेक किया जाता है. यदि मरीजों के शरीर पर रैशेज हैं तो उनकी डेंगू जांच की जा रही है. अस्पताल में इस बात का विशेष ध्यान रखा जा रहा है कि कोरोना मरीजों की संख्या कम होने के बावजूद, यदि मरीज को संक्रमण ने जकड़ लिया है तो उनकी आरटीपीसीआर जांच (RTPCR test) करायी जा रही है.

ये भी पढ़ें:ED की जांच में खुलासा, कुंभ में टेस्टिंग लैब्स ने 5.3 की जगह 0.18% दिखाया पॉजिटिविटी रेट

दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. केसी पंत (Medical Superintendent Dr. KC Pant) ने कहा कि मॉनसून में अधिकांश टाइफाइड या इनडाइजेशन के रोगी आ रहे हैं. हालांकि, ऐसे मरीजों को एडमिट करने की आवश्यकता नहीं पड़ रही है. ये मरीज ओपीडी में ट्रीटमेंट लेने के बाद स्वस्थ होते जा रहे हैं.

डॉक्टर केसी पंत ने कहा कि मॉनसून सीजन में पहाड़ों में लैंडस्लाइड (Landslide in the Mountains) लगातार जारी है. ऐसे में आवागमन बाधित होने से पर्वतीय जिलों से रेफर केसेज दून अस्पताल में धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं. इसके अलावा देहरादून के मरीजों का आना निरंतर जारी है. इसके साथ ही दून अस्पताल के अपने पुराने मरीज जिनको डायबिटीज, हृदय रोग, गुर्दों के मरीज, पीलिया, बीपी की शिकायत है, वो मरीज भी विशेषज्ञ चिकित्सकों के पास फॉलोअप के लिए आ रहे हैं.

अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक मरीजों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए ओपीडी का समय बढ़ाकर 12 बजे की जगह 2 बजे तक कर दिया गया है. इससे मरीजों को पैथोलॉजी और अन्य जांचों के लिए पर्याप्त समय मिल सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details