देहरादून:गर्मी बढ़ने के साथ ही लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं. इसका असर सरकारी अस्पतालों में दिखने लगा है. वहीं दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में मरीजों की भीड़ उमड़ने लगी है. अस्पताल के ओपीडी ब्लॉक में पर्चा बनवाने से लेकर डॉक्टरों के कक्ष और पैथोलॉजी लैब के बाहर कतारें देखने को मिल रही हैं. इस मौसम में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने भी लोगों से एहतियात बरतने की सलाह दी है.
क्या हिदायत दे रहे डॉक्टर:दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय के मेडिसिन विभाग में तैनात फिजिशियन डॉक्टर कुमार जीत कौल का कहना है कि इन दिनों ओपीडी में हर तरह के मरीज पहुंच रहे हैं. अस्पताल की ओपीडी में मरीज चक्कर आने, सिर दर्द, बुखार, टाइफाइड, लूज मोशन और वोमिटिंग जैसे लक्षण लेकर पहुंच रहे हैं. उन्होंने कहा कि गर्मियों के मौसम में लोग काम पर होते हैं तो अक्सर बाहर का भोजन और पानी का सेवन कर लेते हैं. ऐसे में दूषित भोजन और पानी की वजह से टाइफाइड की शिकायतें भी देखने को मिल रही हैं. डॉ. कुमार जीत कौल ने बताया कि लोगों को इस मौसम में सावधानी बरतने की जरूरत है.