उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना की रफ्तार थमी तो बढ़ी एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या, रोज कर रहे हैं 1500 यात्री सफर

उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार थमने के बाद जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर फ्लाइट की संख्या बढ़ी है. हर दिन 15 फ्लाइट एयरपोर्ट पहुंच रही हैं जिसमें करीब 1500 यात्री सफर कर रहे हैं. इसके साथ ही करीब इतने ही यात्री एयरपोर्ट से उड़ान भर रहे हैं.

Jollygrant Airport
जौलीग्रांट एयरपोर्ट

By

Published : Feb 16, 2022, 12:55 PM IST

डोईवालाःपिछले दिनों कोरोना की रफ्तार बढ़ने पर देहरादून के एकमात्र एयरपोर्ट जौलीग्रांट पर विभिन्न राज्यों से आने वाली फ्लाइटों की संख्या में बेहद कमी देखी गई थी. रोज की 23 फ्लाइटों में से केवल 5 या 6 फ्लाइट ही जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंच रही थी. लेकिन अब कोरोना की रफ्तार कम होने के बाद एयरपोर्ट पर फ्लाइटों की संख्या बढ़ने लगी है. हर दिन विभिन्न राज्यों से 10 से अधिक फ्लाइट जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर आ रही हैं. वहीं, हवाई सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है.

एयरपोर्ट प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक

  • 2 फरवरी को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर 7 फ्लाइट पहुंची और 551 यात्री एयरपोर्ट पहुंचे. इसके अलावा 585 यात्री एयरपोर्ट से विभिन्न राज्यों के लिए रवाना हुए.
  • 3 फरवरी को 8 फ्लाइट जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंची, जिसमें 649 यात्री सवार थे. जबकि 589 यात्री रवाना हुए.
  • 4 फरवरी को 11 फ्लाइट जौलीग्रांट एयरपोर्ट आईं. इन फ्लाइट से 1157 यात्री एयरपोर्ट आए और 820 यात्री रवाना हुए.
  • 5 फरवरी को विभिन-विभिन्न राज्यों से 1231 यात्रियों को लेकर 13 फ्लाइट जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर लैंड हुईं. जबकि1007 यात्रियों ने उड़ान भरी.
  • 9 फरवरी को 14 फ्लाइट जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंची और 1424 यात्री एयरपोर्ट आए. साथ ही 1152 यात्री रवाना हुए.
  • 12 फरवरी को जौलीग्रांट एयरपोर्ट 15 फ्लाइट पहुंची, जिसमें 1781 यात्रियों ने सफर किया. हालांकि, 1527 यात्री एयरपोर्ट से रवाना हुए.
  • 13 फरवरी को भी 15 फ्लाइट जौलीग्रांट एयरपोर्ट आईं और 1484 यात्री एयरपोर्ट पहुंचे. 1674 यात्रियों ने एयरपोर्ट से उड़ान भरी.
  • 14 फरवरी को भी 15 फ्लाइट जौलीग्रांट एयरपोर्ट आईं जिससे 1258 यात्री एयरपोर्ट पहुंचे. साथ ही 1182 यात्री एयरपोर्ट से रवाना हुए.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में 24 घंटे में 7 मरीजों की मौत, 285 नए संक्रमित मिले

जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से आरटी पीसीआर जांच कर रहे नोडल अधिकारी चेतन कोठारी ने बताया कि पिछले महीने कोरोना वायरस की रफ्तार बढ़ने से आने-जाने वाले यात्रियों की संख्या काफी कम देखने को मिली थी. आरटी पीसीआर टेस्ट भी अधिक हो रहे थे. लेकिन अब जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर विभिन्न राज्यों से आने वाली फ्लाइटों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है. वहीं, आने-जाने वाले यात्रियों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details