देहरादून: दुनिया भर में 6 हजार से ज्यादा लोगों को बेमौत मारने वाले कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. भारत में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. उत्तराखंड में भी कोरोना वायरस का खौफ बढ़ता जा रहा है, जिसका असर उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों पर दिखने को मिल रहा है. प्रदेश में पिछले 1 सप्ताह से रोडवेज बसों में यात्रियों की संख्या में 20-30 प्रतिशत की कमी देखने को मिली है. परिवहन निगम को हर दिन 20 से 25 लाख रुपए का नुकसान उठाना पड़ रहा है.
उत्तराखंड परिवहन निगम के महाप्रबंधक दीपक जैन के मुताबिक कोरोना वायरस के चलते हर दिन यात्रियों की संख्या में कमी आ रही है, जिसकी वजह से निगम को खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है. ऐसे में यदि इसी तरह यात्रियों की संख्या घटती रही तो जल्द ही इस नुकसान से बचने के लिए विभिन्न रूटों पर चलने वाली बसों की संख्या कम कर दी जाएगी.