उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड पुलिस विभाग में कोरोना का कहर जारी, संक्रमितों का आंकड़ा 1031 पहुंचा - corona infection statistics in uttarakhand police

उत्तराखंड पुलिस में कोरोना संक्रमण धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है. अब तक संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़कर 1031 पहुंच गई है.

number-of-corona-infected-has-reached-1031-in-uttarakhand-police-department
उत्तराखंड पुलिस विभाग में कोरोना का कहर जारी

By

Published : Sep 18, 2020, 6:56 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस विभाग में दिनों-दिन कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. अब तक पुलिस विभाग में कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़कर 1031 पहुंच चुकी है. जबकि, उपचार के बाद अब तक 561 पुलिसकर्मी स्वस्थ होकर ड्यूटी पर वापस लौट चुके हैं.

राज्य में सबसे अधिक हरिद्वार जिले में 188 पुलिसकर्मी अभी तक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जबकि दूसरे नंबर पर उधम सिंह नगर है, जहां 169 पुलिसकर्मी पॉजिटिव हो चुके हैं. वहीं, तीसरे नंबर पर नैनीताल है, यहां 120 पुलिसकर्मी अब तक कोरोना वायरस से ग्रसित हुए हैं. राजधानी देहरादून की बात करें तो यहां अभी तक 47 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमण का शिकार चुके हैं. जानकारी के मुताबिक कुछ एक कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मी व अधिकारी की ऋषिकेश एम्स अस्पताल में हालत चिंताजनक बनी हुई है. जिसके चलते पुलिस विभाग लगातार उनकी देखरेख जुटा हुआ है.

पढ़ें-हल्द्वानी में 14 लाख की बाइक से कर रहे थे स्मैक की तस्करी !

जिलेवार कोरोना वायरस संक्रमित पुलिसकर्मियों की सूची

हरिद्वार 188
उधम सिंह नगर 169
नैनीताल 120
उत्तरकाशी 55
चमोली 37
देहरादून 47
पौड़ी 30
अल्मोड़ा 39
बागेश्वर 27
एसडीआरएफ 36
टिहरी 37
40वीं वाहिनी 36
आईआरबी द्वितीय 29
31वीं बटालियन 46
46वीं वाहिनी 52
आईआरबी प्रथ 57
चमोली 10
रुद्रप्रयाग 4
चंपावत 19
पिथौरागढ़ 18
जीआरपी 8
पीटीसी 4


पुलिसकर्मियों के कोरोना परीक्षण को लेकर कार्रवाई तेज

पुलिस विभाग में तेजी से फैलते जानलेवा कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश भर में पुलिस कर्मियों की टेस्टिंग प्रक्रिया भी लगातार तेजी से बढ़ाई जा रही है. पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, 17 सितंबर 2020 तक 11402 पुलिस कर्मियों का कोविड-19 परीक्षण हो चुका है. बता दें कि वर्तमान समय में उत्तराखंड पुलिस विभाग में 25 हजार से अधिक कर्मचारी और अधिकारी कार्यरत हैं.

पढ़ें-LIC कर्मी पर अभद्रता का आरोप, अभिकर्ता एकता संगठन ने किया विरोध प्रदर्शन

क्वारंटाइन पुलिसकर्मियों की स्थिति
अनलॉक के दौर में थाना-चौकी से लेकर तमाम संवेदनशील स्थानों पर ड्यूटी करने वाले 4,445 पुलिस कर्मियों को अब तक एहतियातन को क्ववारंटाइन किया जा चुका है, जबकि 3873 पुलिसकर्मी क्वारंटाइन की तय समय अवधि पूरा कर सकुशल ड्यूटी पर वापस लौट चुके हैं.

पढ़ें-इस बार भव्य नहीं होगा महाकुंभ का आयोजन, सरकारी पास वाले ही करेंगे गंगा स्नान

संवेदनशील कंटेनमेंट जोन इलाकों की स्थिति
वर्तमान समय में राज्य में कुल 333 कंटेनमेंट जोन घोषित कर उन्हें सील किया गया है. सबसे अधिक 194 कंटेनमेंट जोन हरिद्वार जिले में सील किए गए हैं. जबकि, दूसरे नंबर पर देहरादून जिला है, जहां 44 संवेदनशील कंटेनमेंट जोन वर्तमान में सील हैं. वहीं, तीसरे नंबर पर टिहरी गढ़वाल जनपद है, जहां 25 इलाके हाल फिलहाल कंटेनमेंट जोन के अंतर्गत सील किये गये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details