उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में ब्लैक फंगस का आंकड़ा 100 के पार, अब तक 9 की मौत

उत्तराखंड में भी कोरोना महामारी के बाद ब्लैक फंगस ने अपने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं. तेजी से बढ़ रहे आंकड़े इस बात की तस्दीक कर रहे हैं. जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में अब तक 101 ब्लैक फंगस मरीज मिल चुके हैं.

ब्लैक फंगस का आंकड़ा 100 के पार
ब्लैक फंगस का आंकड़ा 100 के पार

By

Published : May 23, 2021, 9:44 PM IST

Updated : May 23, 2021, 10:33 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में ब्लैक फंगस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. हालत यह है कि राज्य में अब तक 101 ब्लैक फंगस के मरीज मिल चुके हैं. यही नहीं इस महामारी से अब तक 9 मरीजों की मौत भी हो चुकी है. जबकि 5 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर भी गए हैं.

उत्तराखंड में ब्लैक फंगस के आंकड़े

उत्तराखंड में भी कोरोना महामारी के बाद ब्लैक फंगस ने अपने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं. तेजी से बढ़ रहे आंकड़े इस बात की तस्दीक कर रहे हैं. जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में अब तक 101 ब्लैक फंगस मरीज मिल चुके हैं. वहीं, इस महामारी से 9 लोगों की जान जा चुकी है. जबकि 5 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.

ब्लैक फंगस का आंकड़ा.

ये भी पढ़ें:रविवार को मिले 3050 नए मरीज, 6173 हुए स्वस्थ, 53 की मौत

ब्लैक फंगस मामले में देहरादून राज्य में सबसे आगे है. यहां एम्स ऋषिकेश में 64, मैक्स में 7, दून मेडिकल कॉलेज में 3, इंद्रेश हॉस्पिटल में 4, हिमालयन अस्पताल में 17, आरोग्य धाम अस्पताल में 1 मरीज भर्ती हैं. दूसरे नंबर पर नैनीताल जिला है, जहां अब तक 3 मरीज सामने आए हैं. इसमें कृष्णा हॉस्पिटल हल्द्वानी में 1 और डॉक्टर सुशीला तिवारी गवर्नमेंट हॉस्पिटल में 2 मरीज भर्ती हुए हैं. तीसरा जिला उधम सिंह नगर है, जहां पर जेएलएन जिला हॉस्पिटल रुद्रपुर में एक मरीज मिला, जिसकी मौत हो चुकी है.

अस्पतालों ने देरी से दी जानकारी

वहीं, दूसरी तरफ कोरोना संक्रमितों की मौत के मामले में अस्पतालों का स्वास्थ्य विभाग के आदेशों की धज्जियां उड़ाना जारी है. आज भी देहरादून के सीएमआई अस्पताल ने 3 पुरानी मौत की जानकारी दी है. हरिद्वार जिले में क्वाड्रा हॉस्पिटल 9, विनय विशाल हेल्थ केयर में एक पुरानी मौत की जानकारी दी गई है. टिहरी जिले में डीसीसी ऋषिलोक में एक मौत को देरी से बताया गया. उधम सिंह नगर में 2 मरीजों की मौत को देरी से बताया गया. इसमें एक गौतम हॉस्पिटल और दूसरा द मेडिसिटी हॉस्पिटल शामिल है. उत्तरकाशी जिले में जिला हॉस्पिटल ने 2 मरीजों की मौत की जानकारी देरी से दी है.

Last Updated : May 23, 2021, 10:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details