उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश एम्स में ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या घटी - अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश

ऋषिकेश एम्स में ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या घटी है. सोमवार को एक भी मरीज इलाज के लिए नहीं आया.

Black fungus patients decreased
ब्लैक फंगस के मरीज घटे

By

Published : Jun 29, 2021, 6:31 PM IST

ऋषिकेश: कोरोना संक्रमण की रफ्तार कमजोर होने से अब ब्लैक फंगस से ग्रसित मरीजों की संख्या भी घटने लगी है. ऋषिकेश एम्स में सोमवार को ब्लैक फंगस का एक भी मरीज नहीं आया है. ऋषिकेश एम्स में वर्तमान में कुल 193 मरीजों का उपचार चल रहा है.

एम्स ऋषिकेश में पिछले सप्ताह से ब्लैक फंगस के नए मरीज लगातार कम हो रहे हैं. अति घातक ब्लैक फंगस संक्रमण की वजह से यहां सर्वाधिक मरीज मई के दूसरे सप्ताह के बाद से आने शुरू हुए थे. ब्लैक फंगस के पीक टाइम पर ऋषिकेश एम्स में एक दिन में 15 से 20 ब्लैक फंगस मरीजों को भर्ती करना पड़ा था. जून के अंतिम सप्ताह में प्रतिदिन 2 से 5 तक सिमट गई है

पढें-ब्लैक फंगस से अब तक 94 मरीजों की मौत, संक्रमितों की संख्या हुई 494


गौर हो कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में ब्लैक फंगस का पहला मरीज 30 अप्रैल-2021 को आया था. संस्थान के डीन हॉस्पिटल अफेयर्स प्रोफेसर यूबी मिश्रा ने बताया कि कोरोना और ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या पिछले 2 सप्ताह से लगातार घट रही है. उन्होंने बताया कि कोरोना मरीज कम होने के कारण अब सामान्य बीमारी वाले रोगियों के उपचार पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है.

पढ़ें-देहरादून में ब्लैक फंगस इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

म्यूकर माइकोसिस(ब्लैक फंगस) ट्रीटमेंट टीम के हेड और ईएनटी सर्जन डा. अमित त्यागी ने बताया कि एम्स में बीती 30 अप्रैल से अब तक ब्लैक फंगस के कुल 326 मरीज आ चुके हैं, इनमें से 193 मरीज अस्पताल में उपचाराधीन हैं. उन्होंने बताया कि सोमवार को म्यूकर का एक भी मरीज नहीं आया है. ब्लैक फंगस के रोगियों की संख्या धीरे-धीरे घट रही है, जबकि अस्पताल में भर्ती अधिकांश मरीजों की सर्जरी की जा चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details