उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून शिशु सदन और नारी निकेतन में बढ़ेगी शयन कक्षों की संख्या - नारी निकेतन में शयन कक्षों की संख्या

केदारपुरम स्थित शिशु सदन और नारी निकेतन में जल्द ही शयन कक्षों की संख्या बढ़ने जा रही है. राज्यमंत्री रेखा आर्य ने शयन कक्षों के निर्माण का विधिवत शिलान्यास किया है.

Dehradun Latest News
Dehradun Latest News

By

Published : Feb 24, 2021, 4:49 PM IST

देहरादून: राजधानी देहरादून के केदारपुरम स्थित शिशु सदन और नारी निकेतन में रहने वाले बच्चों और मानसिक रूप से विक्षिप्त महिलाओं को बेहतर सुविधा मिल सकेगी. महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास राज्यमंत्री रेखा आर्य ने बुधवार को केदारपुरम स्थित महिला कल्याण परिसर पहुंच शिशु सदन के लिए 20 और नारी निकेतन में रहने वाली मानसिक रूप से विक्षिप्त महिलाओं के लिए 40 अतिरिक्त शयन कक्षों के निर्माण का विधि-विधान के साथ शिलान्यास किया.

शिशु सदन और नारी निकेतन में बढ़ेगी शयन कक्षों की संख्या.

अबतक शयन कक्षों की कमी की वजह से नारी निकेतन और शिशु सदन में अक्सर एक बेड पर दो से तीन महिलाएं और बच्चे सोने को मजबूर हुआ करते थे. जल्द ही नए शयन कक्ष के तैयार होने से यहां रहने वाले बच्चों और महिलाओं को बेहतर सुविधा मिल सकेगी. इसके साथ ही राज मंत्री रेखा आर्य की ओर से बुधवार को नारी निकेतन में लॉन्ड्री यूनिट का भी लोकार्पण किया गया.

पढ़ें- उत्तराखंड ATS में पहला महिला कमांडो दस्ता शामिल, जानें किस तरह हुई ट्रेनिंग

राज्यमंत्री रेखा आर्य ने बताया कि विभाग लगातार इन प्रयासों में है कि शिशु सदन और नारी निकेतन में रहने वाली महिलाओं और बच्चों को बेहतर सुविधाएं मुहैया हो सकें. ऐसे में अब शिशु सदन और नारी निकेतन में अतिरिक्त शयन कक्ष तैयार हो जाएंगे, जिससे यहां रहने वाले बच्चों और महिलाओं को काफी सुविधा होगी. विभाग जल्द से जल्द इन शयन कक्षों को तैयार करने के प्रयास में है. लगभग 03 करोड़ की लागत से नारी निकेतन और शिशु सदन में शयन कक्ष तैयार किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details