देहरादून: राजधानी देहरादून के केदारपुरम स्थित शिशु सदन और नारी निकेतन में रहने वाले बच्चों और मानसिक रूप से विक्षिप्त महिलाओं को बेहतर सुविधा मिल सकेगी. महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास राज्यमंत्री रेखा आर्य ने बुधवार को केदारपुरम स्थित महिला कल्याण परिसर पहुंच शिशु सदन के लिए 20 और नारी निकेतन में रहने वाली मानसिक रूप से विक्षिप्त महिलाओं के लिए 40 अतिरिक्त शयन कक्षों के निर्माण का विधि-विधान के साथ शिलान्यास किया.
अबतक शयन कक्षों की कमी की वजह से नारी निकेतन और शिशु सदन में अक्सर एक बेड पर दो से तीन महिलाएं और बच्चे सोने को मजबूर हुआ करते थे. जल्द ही नए शयन कक्ष के तैयार होने से यहां रहने वाले बच्चों और महिलाओं को बेहतर सुविधा मिल सकेगी. इसके साथ ही राज मंत्री रेखा आर्य की ओर से बुधवार को नारी निकेतन में लॉन्ड्री यूनिट का भी लोकार्पण किया गया.