उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

NTPC ने स्वास्थ्य महकमे को भेंट की 10 एंबुलेंस, दूरस्थ क्षेत्रों में देंगी सेवा

एनटीपीसी से मिली सभी 10 एंबुलेंस को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पहाड़ के दूरस्थ क्षेत्रों में भेजने ने निर्देश दिए हैं.

Uttarakhand Health Department news
NTPC ने उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग को दी 10 एंबुलेंस

By

Published : Nov 17, 2020, 9:14 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में एंबुलेंस की कमी को देखते हुए केंद्र सरकार के उपक्रम एनटीपीसी ने उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग को 10 एंबुलेंस दी है. मंगलवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस सभी 10 एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

इसके बाद सीएम त्रिवेंद्र ने सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी को निर्देश दिए कि जनहित को देखते हुए इन सभी एंबुलेंस को पर्वतीय जनपदों के दूरस्थ क्षेत्रों में भेजा जाए. ताकि पहाड़ के मरीजों को समय से इलाज मिले सकें. इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र ने एनटीपीसी का आभार भी व्यक्त किया है. इसके अलावा एनटीपीसी ने उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग 10 हजार पीपीई किट भी दी हैं.

पढ़ें-पिथौरागढ़ में कोरोना का कहर, 15 दिन के भीतर आठ लोगों की मौत

सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार के अलावा सार्वजनिक क्षेत्र के प्रमुख उपक्रम भी कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में राज्य सरकार का सहयोग कर रहे हैं. कोविड-19 महामारी पर प्रभावी नियंत्रण के लिए उत्तराखण्ड सरकार ने कई कारगर कदम उठाये हैं. जिसके चलते राज्य में कोविड-19 प्रभावित मरीजों की रिकवरी रेट में तेजी से सुधार आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details