देहरादून:राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों का ग्राफ निरंतर बढ़ता जा रहा है, जिसको देखते हुए एनटीपीसी और पीएफसी ने उत्तराखंड सरकार को 10 हजार पीपीई किट भेंट किए हैं. एनटीपीसी के अधिकारी कलम सिंह टोलिया की ओर से उत्तराखंड की डीजी हेल्थ डॉ. अमिता उप्रेती को कोरोना योद्धाओं को संक्रमण से बचाने के लिए पीपीई किट सौपें गए है.
बता दें, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम एनटीपीसी और पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन ने उत्तराखंड राज्य सरकार को राज्य में कोविड-19 की रोकथाम में लगे कोरोना योद्धाओं (जिसमें चिकित्सा कर्मी, सुरक्षाकर्मी और सफाई कर्मचारी शामिल हैं) को संक्रमण से बचाने के लिए 10 हजार पीपीई किट प्रदान की गई है. इन पीपीई किटों में पूरे शरीर को ढकने के लिए सूट, फेस मास्क और ग्लब्स के अलावा चश्मे जूतों के कवर आदि सम्मिलित हैं. आगामी समय में एनटीपीसी और पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन बेहद जल्दी राज्य सरकार को 10 एंबुलेंस भेंट करने वाले हैं, जिसकी खरीद प्रक्रिया चल रही है. उनके इस सहयोग से राज्य सरकार को कोरोना का मुकाबला करने वाले योद्धाओं के बचाव के साथ-साथ पीपीई किटों की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता बनी रहेगी.