उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड: कोरोना वॉरियर्स को संक्रमण से बचाने के लिए NTPC ने भेंट किये 10 हजार पीपीई किट - ntpc presents 10000 ppe kit to protect corona warriors from infection

राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों का ग्राफ निरंतर बढ़ता जा रहा है, जिसको देखते हुए एनटीपीसी और पीएफसी ने उत्तराखंड सरकार को 10 हजार पीपीई किट भेंट किए हैं. एनटीपीसी के अधिकारी कलम सिंह टोलिया की ओर से उत्तराखंड की डीजी हेल्थ डॉ. अमिता उप्रेती को कोरोना योद्धाओं को संक्रमण से बचाने के लिए पीपीई किट सौपें गए है.

Dehradun
कोरोना यौद्धाओं को संक्रमण से बचाव के लिए एनटीपीसी ने भेंट की दस हजार पीपीई किट

By

Published : May 29, 2020, 10:55 PM IST

देहरादून:राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों का ग्राफ निरंतर बढ़ता जा रहा है, जिसको देखते हुए एनटीपीसी और पीएफसी ने उत्तराखंड सरकार को 10 हजार पीपीई किट भेंट किए हैं. एनटीपीसी के अधिकारी कलम सिंह टोलिया की ओर से उत्तराखंड की डीजी हेल्थ डॉ. अमिता उप्रेती को कोरोना योद्धाओं को संक्रमण से बचाने के लिए पीपीई किट सौपें गए है.

बता दें, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम एनटीपीसी और पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन ने उत्तराखंड राज्य सरकार को राज्य में कोविड-19 की रोकथाम में लगे कोरोना योद्धाओं (जिसमें चिकित्सा कर्मी, सुरक्षाकर्मी और सफाई कर्मचारी शामिल हैं) को संक्रमण से बचाने के लिए 10 हजार पीपीई किट प्रदान की गई है. इन पीपीई किटों में पूरे शरीर को ढकने के लिए सूट, फेस मास्क और ग्लब्स के अलावा चश्मे जूतों के कवर आदि सम्मिलित हैं. आगामी समय में एनटीपीसी और पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन बेहद जल्दी राज्य सरकार को 10 एंबुलेंस भेंट करने वाले हैं, जिसकी खरीद प्रक्रिया चल रही है. उनके इस सहयोग से राज्य सरकार को कोरोना का मुकाबला करने वाले योद्धाओं के बचाव के साथ-साथ पीपीई किटों की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता बनी रहेगी.

पढ़े-टिहरी के दो गांव कंटेनमेंट जोन घोषित, कोरोना संक्रिमितों का आंकड़ा पहुंचा 62

वहीं, इससे पूर्व भी एनटीपीसी उत्तराखंड में स्थित तपोवन विष्णुगाड़ परियोजना की ओर से समय-समय पर समीपवर्ती क्षेत्रों में आवश्यकतानुसार सुरक्षा सामग्रियां जैसे फेस मास्क, सैनिटाइजर के साथ ही राशन आदि भी वितरित करती रही है. स्वास्थ्य विभाग को 10 हजार पीपीई किट मिलने के बाद कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे स्वास्थ्य कर्मियों, सुरक्षाकर्मियों और सफाई कर्मियों का इस संक्रमण से बचाव किया जा सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details