उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

NSUI ने धन सिंह रावत के आवास पर किया प्रदर्शन, फीस माफी की मांग - NSUI ने धन सिंह रावत के आवास पर किया प्रदर्शन

अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने धन सिंह रावत के आवास के बाहर धरना-प्रदर्शन किया.

NSUI
NSUI

By

Published : Jul 17, 2020, 4:41 PM IST

देहरादून: अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने मार्च निकालकर निकाला और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत के आवास के बाहर प्रदर्शन किया. हालांकि मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने बैरिकेडिंग कर रोक दिया. जिसके बाद एनएसयूआई कार्यकर्ता जमीन पर ही बैठक धरना देने लगे.

NSUI ने धन सिंह रावत के आवास पर किया प्रदर्शन.

एनएसयूआई ने अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को भी पूर्व प्रदर्शन के आधार पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त अंकों के साथ प्रमोट करने, 6 माह का शुल्क माफ करने और यह व्यवस्था तकनीकी मेडिकल आयुर्वेद डिप्लोमा कोर्स समेत अन्य सभी शिक्षा क्षेत्रों के लिए लागू करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें:'ब्लैक गोल्ड' की बढ़ रही 'चमक', जानिए कैसे तय होती हैं तेल की कीमतें

एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी का कहना है कि एनएसयूआई लंबे समय से छात्र-छात्राओं को प्रमोट करने की मांग कर रहा है. यूजीसी द्वारा अंतिम वर्ष की परीक्षा करवाई जा रही है, जिसका विरोध किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री छात्र- छात्राओं की समस्याओं को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. इसलिए मजबूरन एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को उनके घर के बाहर प्रदर्शन करना पड़ रहा है. छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए सरकार हमारी मांगें नहीं मानती और हम मुख्यमंत्री आवास कूच करने पर मजबूर हो जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details