देहरादून: डीएवी पीजी कॉलेज की ओर से सितंबर महीने में परीक्षाएं करवाने के आदेश दिए गए हैं. जिसके विरोध में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने डीएवी पीजी कॉलेज में एचआरडी मिनिस्टर डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक को सद्बुद्धि देने के लिए बुद्धि-शुद्धि यज्ञ का आयोजन किया.
इस दौरान एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी ने कहा कि मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने विश्वविद्यालयों को सितंबर में परीक्षाएं आयोजित करवाने की अनुमति दी है. इसका एनएसयूआई पुरजोर तरीके से विरोध करता है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्रालय के फैसले से छात्र-छात्राओं का पूरा शैक्षणिक वर्ष बर्बाद हो जाएगा. साथ ही बिना शैक्षणिक पाठ्यक्रम पूर्ण किए ही परीक्षाएं आयोजित करना उचित नहीं है.
NSUI कार्यकर्ताओं ने किया बुद्धि-शुद्धि यज्ञ. यह भी पढ़ें:'डिजिटल' जिंदगीः लॉकडाउन ने लोगों को दिया जीने का नया मंत्र, देखिए ये खास रिपोर्ट
उन्होंने कहा कि देश भर में प्रतिदिन करीब 25 हजार कोरोना के संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. ऐसी स्थिति में सितंबर महीने में यह संख्या और अधिक बढ़ने की संभावना हैं. ऐसे में सितंबर महीने में परीक्षाएं आयोजित कराना छात्र-छात्राओं के जीवन को जोखिम में डालना है. दरअसल. बीते दिनों एमएचआरडी द्वारा छात्रों की परीक्षाओं को लेकर गाइडलाइन जारी की गई थी. जिसमें अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षाएं सितंबर महीने के अंत तक करवाने के आदेश दिए गए हैं. ऐसे में एनएसयूआई ने इसका विरोध करते हुए डॉ. निशंक की सद्बुद्धि के लिए डीएवी पीजी कॉलेज में बुद्धि-शुद्धि यज्ञ करके अपना आक्रोश प्रकट किया.