उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

धन सिंह रावत का आवास घेरने जा रहे NSUI कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज, हुआ हंगामा

उत्तराखंड में छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग तेज हो गई है. देहरादून में आज एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत के आवास घेरने के लिए निकले. लेकिन पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया. इतना ही नहीं कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग तोड़ने का प्रयास किया. जिस पर पुलिस को लाठियां चटकानी पड़ी.

NSUI Workers Marched to Dhan Singh Rawat Residence
Etv Bharat

By

Published : Aug 28, 2022, 2:53 PM IST

Updated : Aug 28, 2022, 3:07 PM IST

देहरादून:छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर आज एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के आवास को घेरने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को यमुना कॉलोनी के मुख्य द्वार पर बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया. रोके जाने से नाराज एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग को गिरा दिया. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर धक्का मुक्की हुई. एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को धन सिंह रावत के आवास पर जाने से रोकने के लिए पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी. इसके बाद आंदोलनरत छात्र सड़क पर धरने पर बैठ (NSUI Workers Protest) गए और उच्च शिक्षा मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे.

एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव हिमांशु रावत का कहना है कि कोरोना के कारण बीते 2 सालों से छात्र संघ चुनाव (NSUI Demand Student Union Election) नहीं हो पा रहे हैं. अब कोरोना के सारे प्रतिबंध हट चुकी है. उसके बावजूद छात्र संघ चुनाव नहीं कराए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यदि छात्र संघ चुनाव नहीं हुए तो ऐसे में छात्रों के हितों की लड़ाई लड़ने वाला कोई छात्र नेता मौजूद नहीं रहेगा. सरकारी महाविद्यालयों की हालत किसी से छुपी नहीं है. अगर छात्रसंघ चुनाव नहीं हुए तो ऐसे ही छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा और उनकी समस्याओं को सुनने वाला कोई नहीं रहेगा.

NSUI कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज.

ये भी पढ़ेंःश्रीनगर मेडिकल कॉलेज में अचानक बंद हो जाती है लेप्रोस्कोपी मशीन, सांसत में आ जाती है मरीजों की जान

बता दें कि आज एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने यमुना कॉलोनी स्थित उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के आवास को घेरने की कोशिश (NSUI Workers Marched to Dhan Singh Rawat Residence) की, लेकिन पहले से ही मौजूद भारी पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों को यमुना कॉलोनी के मुख्य गेट पर रोक दिया. इसके बाद पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर धक्का मुक्की हुई. प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत छात्र संघ चुनाव नहीं करा रहे हैं और इसका खामियाजा छात्र-छात्राओं को भुगतना पड़ रहा है.

Last Updated : Aug 28, 2022, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details