मसूरी: एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को एमपीजी कॉलेज मसूरी के बाहर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री के बयान की प्रतियां भी जलाई. उन्होंने कहा कि ऐसे समय में परीक्षाएं आयोजित करवाने का मतलब छात्रों की जिंदगी से खिलवाड़ करना होगा.
मसूरी एनएसयूआई के अध्यक्ष जगपाल गुसाई ने कहा कि कोरोना काल में परीक्षाएं आयोजित करवाकर डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक छात्रों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं. एक तरफ देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है वहीं दूसरी तरफ मंत्री विश्वविद्यालय में परीक्षाएं आयोजित कराने की बात कर रहे हैं.