देहरादून: बीते 25 जून को पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने से नाराज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मानव श्रृंखला बनाकर प्रदर्शन किया था. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किए जाने पर प्रशासन ने 150 से अधिक कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज किया. कांग्रेसी नेताओं पर मुकदमा दर्ज होने से नाराज एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने आज सीएम त्रिवेंद्र रावत का पुतला फूंका. साथ ही जमकर नारेबाजी कर अपना आक्रोश व्यक्त किया.
इस दौरान एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी ने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और नेताओं पर राजनीतिक द्वेष के चलते मुकदमा दर्ज कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह पर मुकदमा दर्ज करके सरकार अपने खिलाफ उठ रही आवाजों को दबाना चाहती है. क्योंकि जिस प्रकार से प्रदेश सरकार केवल कांग्रेसी कार्यकर्ताओं, नेताओं को निशाना बना रही है उससे प्रतीत होता है कि बीजेपी सरकार बदले की भावना से काम कर रही है.