उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेसी नेताओं पर मुकदमा दर्ज होने से नाराज NSUI कार्यकर्ताओं ने सीएम का पुतला फूंका

बीते 25 जून को पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने से नाराज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मानव श्रृंखला बनाकर प्रदर्शन किया था. जिसके बाद देहरादून पुलिस ने कांग्रेसियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. जिससे नाराज शनिवार को एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने सीएम त्रिवेंद्र रावत का पुतला फूंका.

By

Published : Jun 27, 2020, 10:39 PM IST

dehradun
NSUI कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

देहरादून: बीते 25 जून को पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने से नाराज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मानव श्रृंखला बनाकर प्रदर्शन किया था. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किए जाने पर प्रशासन ने 150 से अधिक कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज किया. कांग्रेसी नेताओं पर मुकदमा दर्ज होने से नाराज एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने आज सीएम त्रिवेंद्र रावत का पुतला फूंका. साथ ही जमकर नारेबाजी कर अपना आक्रोश व्यक्त किया.

इस दौरान एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी ने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और नेताओं पर राजनीतिक द्वेष के चलते मुकदमा दर्ज कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह पर मुकदमा दर्ज करके सरकार अपने खिलाफ उठ रही आवाजों को दबाना चाहती है. क्योंकि जिस प्रकार से प्रदेश सरकार केवल कांग्रेसी कार्यकर्ताओं, नेताओं को निशाना बना रही है उससे प्रतीत होता है कि बीजेपी सरकार बदले की भावना से काम कर रही है.

NSUI कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

पढ़ें:देहरादूनः ठेकेदारों को 7 दिन की मोहलत, काम शुरू नहीं किया तो होंगे ब्लैक लिस्ट

प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी के कई नेता क्वारंटाइन के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं और जगह-जगह जाकर शिलान्यास कार्यक्रम और सभाएं कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनके खिलाफ किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं कर रही है. एनएसयूआई ने कांग्रेसी नेताओं पर मुकदमे दर्ज किए जाने का विरोध करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details