उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

4 दिसंबर को पीएम मोदी का देहरादून दौरा, NSUI करेगी विरोध - प्रधानमंत्री मोदी के उत्तराखंड दौरा का विरोध करेगी एनएसयूआई

एनएसयूआई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे का विरोध करेगी. एनएसयूआई ने पीएम मोदी पर युवाओं को ठगने का आरोप लगाया है.

nsui-to-oppose-pm-modis-visit-to-uttarakhand
प्रधानमंत्री मोदी के उत्तराखंड दौरे का विरोध करेगी एनएसयूआई

By

Published : Dec 2, 2021, 5:57 PM IST

Updated : Dec 16, 2021, 7:51 PM IST

देहरादून:आगामी 4 तारीख को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं. पीएम मोदी के उत्तराखंड दौरे का कांग्रेस छात्र संगठन एनएसयूआई ने विरोध करेगा. एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष उदित थपलियाल ने बताया एनएसयूआई वर्तमान में देश भर में केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रही है. आने वाली 4 तारीख को संगठन देहरादून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन का विरोध करने जा रहा है.

उन्होंने कहा जिस प्रकार से प्रधानमंत्री मोदी ने देश के युवाओं को रोजगार और सस्ती शिक्षा के सपने दिखाएं, उससे प्रदेश का युवा अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं. इसके अलावा नई शिक्षा नीति, सरकारी उपक्रमों के निजीकरण, विभिन्न परीक्षाओं में हो रहे घोटाले एवं लेट ज्वॉइनिंग, फेलोशिप फॉर स्कॉलरशिप में हो रही कटौती का एनएसयूआई कड़ा विरोध करती है.

पढ़ें-तेज हुई कांग्रेस प्रतिज्ञा पत्र की तैयारियां, राजस्थान-छत्तीसगढ़ से 35 टीमें करेंगी 70 सीटों का दौरा

बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 4 तारीख को देहरादून के परेड ग्राउंड एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. जिसका विरोध एनएसयूआई करेगा. संगठन का कहना है 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने युवाओं को रोजगार को लेकर कई सपने दिखाए लेकिन प्रदेश का युवा आज भी रोजगार की आस लगाए बैठा है. ऐसे में केंद्र की मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ उन्होंने विरोध किए जाने का निर्णय लिया है.

Last Updated : Dec 16, 2021, 7:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details