देहरादून: एनएसयूआई ने छात्र-छात्राओं की विभिन्न समस्याओं को लेकर डीएवी पीजी कॉलेज के प्राचार्य का बुधवार को घेराव किया. एनएसयूआई का कहना है कि महाविद्यालय में कक्षाएं नियमित रूप से नहीं चल रही हैं, जिससे छात्र-छात्रों की शिक्षा प्रभावित हो रही है. वहीं एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने बायोमेट्रिक का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करवाने और शिक्षक नियम का उल्लंघन कर रहे प्रोफेसरों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग की.
एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य से मांग करते हुए कहा कि बीकॉम और बीएससी की कक्षाएं नए भवन में संचालित की जाए. साथ ही महाविद्यालय में टॉयलेट की नियमित सफाई की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए. जिससे कॉलेज परिसर में स्वच्छता बनी रहे. एनएसयूआई ने कहा कि छात्र लंबे समय से इनडोर बैडमिंटन कोर्ट को बनवाने की मांग की जा रही है लेकिन इतने बरसों बाद भी इंडोर बैडमिंटन कोर्ट बनकर तैयार नहीं हुआ है.