देहरादून:सोमवार को एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने मैक्स अस्पताल पर नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश के इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया. साथ ही एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन कर अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. नेता प्रतिपक्ष के साथ किए गए व्यवहार को लेकर अस्पताल पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई है.
इस दौरान एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी ने कहा कि विगत 19 सितंबर को राज्य सरकार के कहने पर नेता प्रतिपक्ष को मैक्स अस्पताल में भर्ती के लिए देहरादून लाया गया था. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश कोरोना संक्रमित थी और उन्हें स्वास्थ्य संबंधी अन्य दिक्कतें भी हो रही थी. लेकिन मैक्स अस्पताल ने गैर जिम्मेदाराना रवैया अपनाते हुए उन्हें सुविधाएं मुहैया नहीं कराई. आखिर 4 घंटे इंतजार के बाद प्रबंधन को उन्हें अन्य अस्पताल में रेफर करना पड़ा.