देहरादून: एमबीबीएस की बढ़ी फीस घटाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर एनएसयूआई ने एश्ले हॉल चौक पर राज्य सरकार का पुतला फूंका. साथ ही उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत से इस्तीफे की मांग की. इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया.
एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी ने कहा प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. वहीं, परीक्षा परिणामों के चलते भी हजारों छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालयों के चक्कर काट रहे हैं. जिसके लिए प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जिम्मेदार हैं, इसलिए हम धन सिंह रावत के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.
मोहन भंडारी ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो एनएसयूआई आने वाले समय में उच्च शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन करने से भी पीछे नहीं हटेगी. उत्तराखंड में एमबीबीएस कर रहे छात्र-छात्राओं की फीस 50 हजार से बढ़ाकर 4 लाख रुपए से अधिक कर दी गई, जो अन्याय है. उन्होंने सरकार से तत्काल एमबीबीएस की फीस घटाने की मांग की.
ये भी पढ़ें:'पंज प्यारे' बयान पर हरीश रावत का प्रायश्चित, नानकमत्ता साहिब में लगाई झाड़ू, साफ किए जूते
मोहन भंडारी ने उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में बिना पदों की स्वीकृति के मंत्री धन सिंह रावत के इशारे पर 56 पदों पर नियुक्ति दी गई है. जबकि प्रदेश का बेरोजगार युवा रोजगार की आस में परीक्षा की तैयारियों में लगा हुआ है. विश्वविद्यालयों में अंतिम वर्ष की परीक्षाओं को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है, जिससे छात्र-छात्राएं असमंजस में हैं. इस देरी के कारण अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं का 1 साल बर्बाद होने के कगार पर है.