उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा में धांधली को लेकर NSUI का प्रदर्शन, वन मंत्री आवास किया कूच, गिरफ्तार - nsui protest against govt

फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में हुई धांधली को लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने मंत्री हरक सिंह रावत के आवास का घेराव किया. साथ ही मामले में की जिम्मेदारी लेते हुए वन मंत्री को तुरंत अपना इस्तीफा देने की मांग की.

DEHRADUN
NSUI का प्रदर्शन

By

Published : Feb 23, 2020, 6:15 PM IST

देहरादून: कांग्रेस पार्टी के छात्र संगठन एनएसयूआई ने फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा में हुई धांधली के खिलाफ वन मंत्री हरक सिंह रावत के आवास का घेराव किया. मामले में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने वन मंत्री और उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग के अध्यक्ष से इस्तीफे की मांग की. वहीं प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का मुक्की हुई.

एनएसयूआई कार्यकर्ता यमुना कॉलोनी चौक पर एकत्रित हुए और वन मंत्री के आवास की तरफ कूच किया, लेकिन पुलिस ने पहले ही यमुना कॉलोनी परिसर के मुख्य गेट पर बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया. वहीं एनएसयूआई कार्यकर्ता जबरन बैरिकेड हटाकर यमुना कॉलोनी परिसर के भीतर प्रवेश कर गए. आनन फानन मे पुलिस प्रदर्शनकारियों के पीछे भागी और वन मंत्री के आवास से कुछ कदम पहले ही दोबारा बैरिकेडिंग लगाकर प्रदर्शनकारियों को रोक दिया. इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर धक्का मुक्की हुई. स्थिति अनियंत्रित होते देख पुलिस एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर सुद्दोवाला जेल ले गई.

NSUI का प्रदर्शन

वहीं एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी ने कहा कि एनएसयूआई इस मामले में लगातार प्रदर्शन कर रहा है. उन्होंने कहा कि फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में हुई धांधली की जिम्मेदारी लेते हुए वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत तुरंत अपना इस्तीफा दें. इसके साथ ही उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग के अध्यक्ष को भी तत्काल प्रभाव से पद से हटाया जाए. फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा को तत्काल रद्द करते हुए फिर से करवाया जाए. इसके साथ ही परीक्षा मे हुई धांधली को लेकर मामले की उच्चस्तरीय न्यायिक जांच कराने और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की.

ये भी पढ़े:शादाब शम्स को कैबिनेट मंत्री का दर्जा, बनाए गए 15 सूत्रीय कार्यक्रम के उपाध्यक्ष

इस दौरान एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष ने चेतावनी दी कि फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा में हुई धांधली के खिलाफ सभी जिला मुख्यालयों में आगामी 28 तारीख को प्रदर्शन किया जाएगा. इसके अलावा आगामी 4 मार्च को गैरसैंण में होने जा रहे विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा का घेराव करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details