देहरादून: आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय से संबद्ध आयुष कॉलेजों द्वारा फीस वृद्धि के खिलाफ आयुष छात्र-छात्राएं बीते कई दिनों से धरना स्थल पर अपनी मांगों को लेकर बैठे हैं. इसी क्रम में छात्र संगठन एनएसयूआई (NSUI) के कार्यकर्ताओं ने आयुष कॉलेजों द्वारा शुल्क वृद्धि के विरोध स्वरूप बुधवार को मसूरी रोड स्थित उत्तरांचल आयुर्वेदिक कॉलेज में अपना विरोध जताया.
एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कॉलेज में तालाबंदी की और मुख्य द्वार पर बैठकर जमकर नारेबाजी की. एनएसयूआई द्वारा आयुर्वेदिक फीस वृद्धि मामले में सभी आयुर्वेदिक कॉलेजों को 5 नवंबर तक का समय दिया गया था, लेकिन उनके इस मामले में कोई कार्रवाई ना होने जे चलते एनएसयूआई अब सभी आयुर्वेदिक कॉलेजों की तालाबंदी कर रही है.