देहरादून:राजधानी देहरादून में छात्र संगठनों की ओर से अंतिम वर्ष की परीक्षाओं का विरोध शुरू हो गया है. इसी कड़ी में छात्र संगठन एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने डीएवी महाविद्यालय के मुख्य गेट पर एमएचआरडी मिनिस्टर 'निशंक' और विश्वविद्यालय प्रशासन का पुतला फूंका. साथ ही जमकर नारेबाजी कर अपना विरोध दर्ज कराया.
इस दौरान एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी का कहना है कि एनएसयूआई बीते लंबे समय से अंतिम वर्ष की परीक्षाओं का विरोध कर रही है. एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया है. जिसके विरोध में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने आज डीएवी महाविद्यालय के मुख्य गेट पर निशंक और विश्वविद्यालय प्रशासन का पुतला फूंका. उन्होंने कहा कि एनएसयूआई अपना विरोध परीक्षाओं के स्थगित होने और छात्र-छात्राओं को प्रमोट करने तक करती रहेगी. आवश्यकता पड़ी तो सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन करने से भी वह पीछे नहीं हटेंगे.
एनएसयूआई की प्रमुख मांगें इस प्रकार हैं