देहरादून:कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज समेत उनके परिवार और स्टाफ के 23 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रदेश की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है. एनएसयूआई और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश की कानून व्यवस्था के खिलाफ सांकेतिक धरना दिया. इस दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की गिरफ्तारी की मांग की. साथ ही उन पर संगीन धाराओं पर मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग को लेकर आंखों पर पट्टी बांधकर अपना आक्रोश व्यक्त किया.
एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी ने कहा कि कैबिनेट मंत्री द्वारा क्वारंटाइन के नियमों का उल्लंघन करने से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. लेकिन राज्य सरकार ने कैबिनेट मंत्री के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है. इस मामले में एनएसयूआई ने बीती 4 जून को उनके खिलाफ पौड़ी में एक शिकायत भी दर्ज कराई है. लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जिसके चलते आज एनएसयूआई ने प्रदेश भर में सांकेतिक धरना देकर उनके खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है.