उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

NSUI और युवा कांग्रेस ने सतपाल महाराज के खिलाफ कार्रवाई को लेकर दिया धरना - प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी

युवा कांग्रेस और एनएसयूआई ने सतपाल महाराज के खिलाफ सांकेतिक धरना दिया. इस दौरान सतपाल महाराज की गिरफ्तारी की मांग की.

Dehradun Latest News
देहरादून न्यूज

By

Published : Jun 7, 2020, 5:39 PM IST

देहरादून:कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज समेत उनके परिवार और स्टाफ के 23 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रदेश की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है. एनएसयूआई और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश की कानून व्यवस्था के खिलाफ सांकेतिक धरना दिया. इस दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की गिरफ्तारी की मांग की. साथ ही उन पर संगीन धाराओं पर मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग को लेकर आंखों पर पट्टी बांधकर अपना आक्रोश व्यक्त किया.

एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी ने कहा कि कैबिनेट मंत्री द्वारा क्वारंटाइन के नियमों का उल्लंघन करने से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. लेकिन राज्य सरकार ने कैबिनेट मंत्री के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है. इस मामले में एनएसयूआई ने बीती 4 जून को उनके खिलाफ पौड़ी में एक शिकायत भी दर्ज कराई है. लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जिसके चलते आज एनएसयूआई ने प्रदेश भर में सांकेतिक धरना देकर उनके खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है.

सतपाल महाराज के खिलाफ NSUI और युवा कांग्रेस का विरोध.

पढ़ें- हरकी पैड़ी में कल से सुनाई देगी हर-हर गंगे की गूंज...

इसके साथ ही युवा कांग्रेस प्रदेश मीडिया प्रभारी संदीप चमोली ने भी सतपाल महाराज के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग को लेकर आंखों पर पट्टी बांधकर अपना विरोध जताया. युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि सत्याग्रह अभियान के माध्यम से कार्यकर्ता प्रदेश के सीएम को नींद से जगाने की कोशिश कर रहे हैं. एनएसयूआई और युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो प्रदेश भर में आंदोलन चलाकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details