उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस - कार्यक्रम अधिकारी नीरज

सनातन धर्म गर्ल्स इंटर कॉलेज में मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं को एनएसएस के उद्देश्य इतिहास के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई.

राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस

By

Published : Sep 24, 2019, 7:30 PM IST

मसूरीःसनातन धर्म गर्ल्स इंटर कॉलेज में मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं को एनएसएस के उद्देश्य इतिहास के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई.

इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी नीरज ने बताया कि महात्मा गांधी जन्म शताब्दी वर्ष 1969 में देश के 37 विश्वविद्यालय में एनएसएस की शुरुआत की गई थी. इस कार्यक्रम का उद्देश्य देश के युवा वर्ग को सामाजिक बुराइयों से दूर कर उन्हें स्वस्थ समाज के निर्माण में लगाना है.

ये भी पढ़ेंःकिट्टी के नाम पर 19 लाख की ठगी, मुकदमा दर्ज

कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि छात्र-छात्राएं एनएसएस के साथ जुड़कर राष्ट्र निर्माण की दिशा में अपना बहुमूल्य योगदान दे सकता हैं. उन्होंने छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि एनएसएस के कार्यक्रम में खुलकर प्रतिभाग करें. साथ ही इस अवसर पर छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details