देहरादूनःधर्मनगरी हरिद्वार में आयोजित होने वाले विश्व के सबसे बड़े धार्मिक महोत्सव महाकुंभ मेले की अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था में एनएसजी कमांडो भी मुस्तैदी से तैनात रहेंगे. देश-विदेश से आने वाले यात्रियों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के अलावा मेले के शांतिपूर्ण आयोजन को संपन्न कराने के दृष्टिगत राष्ट्र विरोधी तत्वों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई के लिए हरिद्वार में एनएसजी कमांडो की दो टीमें तैनात रहेंगी. इस दौरान एटीएस (एंटी टेररिज्म स्क्वाड) को भी वे प्रशिक्षित करेंगे.
महाकुंभ मेले में अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत एनएसजी के मेजर जनरल एवं आईजी ऑपरेशन वीएस रानाडे ने उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार से भेंट कर कुंभ मेला ड्यूटी में एनएसजी तैनाती के संबंध में विस्तार से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने बताया कि आगामी कुंभ मेले में राष्ट्र विरोधी तत्व और आतंकवादी गतिविधियों पर एहतियात बरतते हुए एनएसजी की दो टीमें विशेष रूप में तैनात रहेंगी. इतना ही नहीं एनएसजी की टीमें इस दौरान आतंकवाद निरोधक दस्ते (एंटी टेररिस्ट स्कॉट )को भी प्रशिक्षित करेंगे.