उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार महाकुंभ की सुरक्षा होगी अभेद्य, NSG की दो टीमें रहेंगी तैनात - हरिद्वार महाकुंभ में तैनात होंगे एनएसजी कमांडो

हरिद्वार में होने वाले महाकुंभ आयोजन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के लिए एनएसजी कमांडो की दो टीमें रहेंगी.

nsg-commandos
nsg-commandos

By

Published : Jan 13, 2021, 10:34 PM IST

देहरादूनःधर्मनगरी हरिद्वार में आयोजित होने वाले विश्व के सबसे बड़े धार्मिक महोत्सव महाकुंभ मेले की अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था में एनएसजी कमांडो भी मुस्तैदी से तैनात रहेंगे. देश-विदेश से आने वाले यात्रियों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के अलावा मेले के शांतिपूर्ण आयोजन को संपन्न कराने के दृष्टिगत राष्ट्र विरोधी तत्वों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई के लिए हरिद्वार में एनएसजी कमांडो की दो टीमें तैनात रहेंगी. इस दौरान एटीएस (एंटी टेररिज्म स्क्वाड) को भी वे प्रशिक्षित करेंगे.

एनएसजी के मेजर जनरल के साथ डीजीपी अशोक कुमार.

महाकुंभ मेले में अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत एनएसजी के मेजर जनरल एवं आईजी ऑपरेशन वीएस रानाडे ने उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार से भेंट कर कुंभ मेला ड्यूटी में एनएसजी तैनाती के संबंध में विस्तार से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने बताया कि आगामी कुंभ मेले में राष्ट्र विरोधी तत्व और आतंकवादी गतिविधियों पर एहतियात बरतते हुए एनएसजी की दो टीमें विशेष रूप में तैनात रहेंगी. इतना ही नहीं एनएसजी की टीमें इस दौरान आतंकवाद निरोधक दस्ते (एंटी टेररिस्ट स्कॉट )को भी प्रशिक्षित करेंगे.

पढ़ेंः पूर्व PCC चीफ किशोर उपाध्याय की 'वांटेड' बहू पर 1 हजार का इनाम घोषित, जानें पूरा मामला

बता दें कि हरिद्वार में आयोजित होने वाले विश्व के सबसे बड़े आस्था के प्रतीक महाकुंभ मेले में उत्तराखंड पुलिस के हजारों जवानों के अलावा उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश व केंद्रीय सुरक्षा बलों के साथ-साथ एनएसजी के कमांडो भी सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करेंगे. इतना ही नहीं उत्तराखंड की राहत बचाव दल एसडीआरएफ व जल पुलिस के साथ-साथ अन्य सुरक्षा टुकड़ी भी महाकुंभ मेले को सुरक्षित व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए कटिबद्ध रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details