उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून पहुंचे NSA Ajit Doval, सीएम धामी से की मुलाकात - NSA Ajit Doval reached Dehradun

एनएसए अजीत डोभाल आज देहरादून पहुंचे. जहां उन्होंने सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की. इस दौरान दोनों के बीच 20 मिनट बातचीत हुई. बताया जा रहा है कि सीएम धामी और एनएसए अजीत डोभाल के बीच बाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम को लेकर चर्चा हुई

NSA Ajit Doval
सीएम धामी से मिले एनएसए अजीत डोभाल

By

Published : Apr 27, 2023, 5:52 PM IST

Updated : Apr 27, 2023, 6:02 PM IST

सीएम धामी से मिले एनएसए अजीत डोभाल

देहरादून: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल आजकल उत्तराखंड दौरे पर हैं. बीते रोज राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल मसूरी पहुंचे थे. उसके बाद आज एनएसए अजीत डोभाल ने राजधानी देहरादून में सीएम आवास पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की. एनएसए अजीत डोभाल और सीएम धामी के बीच करीब 30 मिनट बातचीत हुई. इस मुलाकात में क्या बातचीत हुई इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.

जानकार बता रहे हैं कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अजीत डोभाल ने उत्तराखंड की सीमाएं जो दूसरे देशों से मिल रहे हैं उनके विषय में बातचीत की है. जिसमें बाइब्रेंट विलेज योजना का जिक्र प्रमुख रूप से आता है. बाइब्रेंट विलेज मोदी सरकार की एक दूरगामी सोच है. इसके जरिये सरकार सीमांत गांवों के विकास पर जोर दे रही है. साथ ही सरकार बाइब्रेंट विलेज के जरिये सीमांत गांवों से पलायन को रोकने का काम कर रही है. उत्तराखंड में भी कई ऐसे गांव हैं जिनकी सीमा चीन, नेपाल से लगती है. साथ ही सीएम धामी और एनएसए अजीत डोभाल के बीच राज्य के कई विषयों पर भी चर्चा हुई है. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल उत्तराखंड में पलायन और दूसरे मुद्दों को लेकर भी कई बार चिंता जाहिर कर चुके हैं. उनकी जड़े आज भी उत्तराखंड से जुड़ी हैं.

पढे़ं-Uttarakhand Weather: अगले 72 घंटे में बर्फबारी, भारी बारिश की चेतावनी, चारधाम यात्रियों की बढ़ेंगी परेशानियां

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल हर साल देवी पूजन के लिए भी अपने गांव पहुंचते हैं. फिलहाल अजीत डोभाल मसूरी में स्थित एलबीएस अकादमी में ट्रेनी अधिकारियों के बीच पहुंचे थे. जिसके बाद आज उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की.

Last Updated : Apr 27, 2023, 6:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details