देहरादून:उत्तराखंड में आगामी दिसंबर माह में आयोजित होने वाले उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 की तैयारियां तेज गति से चल रही है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए एक उच्च स्तरीय टीम के साथ तीन दिवसीय दौरे पर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंच चुके हैं. दुबई एयरपोर्ट पर पहुंचने पर सीएम धामी का प्रवासी भारतीयों ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उत्तराखंड के स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत भी उनके साथ मौजूद रहे.
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर पोस्ट लिखकर अपने दुबई एयरपोर्ट पर पहुंचने की जानकारी दी. उन्होंने लिखा, "दुबई एयरपोर्ट पहुंचने पर प्रवासी भारतीयों द्वारा किए गए आत्मीय स्वागत से अभिभूत हूं. 'इन्वेस्ट इन उत्तराखंड" अभियान के तहत संयुक्त अरब अमीरात में उद्योगपतियों एवं प्रवासी भारतीयों से भेंटकर उन्हें देवभूमि उत्तराखंड में निवेश की असीम संभावनाओं के विषय में अवगत कराऊंगा'.
ये भी पढ़ेंःUttarakhand Global Investors Summit 2023: निवेशकों से मिलने आज यूएई जा रहे हैं सीएम धामी, ये रहा शेड्यूल