ऋषिकेश:चारधाम यात्रा के लिये यूएसए से भारत आईं मनमीत कौर गंगोत्री धाम पहुंच गई हैं. गंगोत्री धाम पहुंचने के बाद उन्होंने ईटीवी भारत के साथ एक वीडियो साझा करते हुए अपनी यात्रा के अनुभव बयां किये हैं. मनमीत कौर ने कहा कि गंगोत्री धाम तक की उनकी यात्रा बेहद सुखद और अच्छी रही है.
उन्होंने कहा कि उन्हें रास्ते में किसी भी प्रकार की कठिनाई नहीं हुई. यहां पहुंचने पर सरकार की गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन भी किया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने यहां आने वाले और भी यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि अगर कोई भी यात्रा करने के लिए यहां आना चाहता है तो बेझिझक उत्तराखंड चार धाम की यात्रा पर आ सकता है.
गंगोत्री धाम में मनमीत कौर. उन्होंने कहा कि यहां की सड़कें पूरी तरह से दुरुस्त हैं. मंदिरों में भी किसी भी प्रकार की भीड़ नहीं है. आपको बता दें कि मनमीत कौर ईटीवी भारत के साथ लगातार अपना अनुभव साझा कर रही हैं.
NRI महिला ने साझा किया अपनी यात्रा का अनुभव. यह भी पढे़ं-भक्ति में शक्ति: कोरोना के बीच अमेरिका से चारधाम के दर्शन को पहुंची ये महिला
गौर हो कि सात समुंदर पार अमेरिका के लूसियाना शहर से मनमीत कौर श्रद्धा भाव से चारधाम यात्रा के लिये भारत आई हुई हैं. सबसे पहले वो चारधाम के प्रवेश द्वार ऋषिकेश पहुंची थीं और यहां से गंगोत्री और केदारनाथ के लिए रवाना हुईं. मनमीत कौर अमेरिका में एक रेस्टोरेंट चलाती हैं. मनमीत मूल रूप से कोलकाता की रहने वाली हैं. शादी के बाद उनका परिवार अमेरिका में बस गया.
गंगोत्री धाम में मनमीत कौर. ऋषिकेश पहुंचकर उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुये बताया था कि उनको यहां तक आने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. उन्होंने बताया कि कई बार भारत आने का वीजा अप्लाई किया, लेकिन वह स्वीकार नहीं हुआ. उनकी माता की तबीयत खराब होने के बाद उनका वीजा स्वीकार हुआ. उन्होंने अपनी माता का उपचार कराने के बाद उत्तराखंड आकर यात्रा करने का मन बनाया. उन्होंने कहा कि वे पिछले तीन वर्षों से लगातार यात्रा करने के लिए आ रही हैं. ऋषिकेश से गंगोत्री और फिर केदारनाथ और तुंगनाथ दर्शन के लिए जाएंगी.